बॉक्स ऑफिस : री रिलीज पर भी हो रहा टकराव, हम आपके हैं कौन के सामने तृप्ति डिमरी की लैला मजनूं

बॉक्स ऑफिस पर अमूमन नई फिल्मों के बीच में टकराव देखने को आए दिन मिलता रहता है, लेकिन पुरानी फिल्म के लिए यह टकराव हो तो सुनकर आश्चर्य होता है। 9 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही एक आश्चर्य होने जा रहा है, जहाँ पर दो पुरानी फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी। यह फिल्में हैं सलमान खान-माधुरी दीक्षित की हम आपके हैं कौन और तृप्ति डिमरी की लैला मजनूं।

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। अब 30 साल बाद एक बार फिर से 'हम आपके हैं कौन' थिएटर्स में रिलीज हो रही है। वहीं दूसरी ओर तृप्ति डिमरी की वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुई और स्लीपर हिट रही फिल्म लैला मजनूं का भी पुन: प्रदर्शन होने जा रहा है।

'हम आपके हैं कौन' के प्रोडक्शन हाउस राजश्री फिल्म्स ने पूरे भारत के कुछ सिलेक्टेड सिनेपोलिस थिएटर्स में फिल्म को री-रिलीज किए जाने की अनाउंसमेंट की है। सूरज आर बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' पहली बार 5 अगस्त 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

'हम आपके हैं कौन' के साथ-साथ तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की 'लैला मजनू' भी रि-रिलीज हो रही है। 7 सितंबर 2018 को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट रही थी। अब 6 साल बाद मेकर्स ने साजिद अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की घोषणा की है।

सलमान-माधुरी की 'हम आपके हैं कौन' और 'लैला मजनू' 9 अगस्त को थिएटर्स में दोबारा रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा।

'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं वहीं मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, आलोक नाथ, अनुपम खेर, रीमा लागू और बिंदु देसाई अहम भूमिकाओं में हैं। दूसरी ओर तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर 'लैला मजनू' एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में बेन्जामिन गिलानी, परमीत सेठी और सुमित कौल जैसे कलाकार हैं।