बॉक्स ऑफिस संडे क्लैश: चार बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला, कमाई में इस फिल्म ने मारी बाजी

रविवार का दिन हमेशा से बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद अहम माना जाता है। इसी दिन फिल्मों की असली क्षमता सामने आती है कि वे दर्शकों को कितना थिएटर तक खींच पा रही हैं। पिछले संडे भी हिंदी सिनेमा में कमाई का बड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां एक नहीं बल्कि चार फिल्मों के बीच तगड़ा टकराव हुआ। हर किसी की नजर इस बात पर टिकी थी कि इस मल्टी-फिल्म क्लैश में आखिर कौन-सी मूवी कमाई में सबसे आगे निकलती है।

इसी बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं रविवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, जिसमें साफ पता चल गया कि चारों फिल्मों की भिड़ंत में किसने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

चार फिल्मों का आमना-सामना, ‘तेरे इश्क में’ निकली सब पर भारी

वर्तमान में थिएटर्स में चल रही नई और पुरानी फिल्मों में तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein), दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2), मस्ती 4 (Mastiii 4) और 120 बहादुर (120 Bahadur) का नाम सबसे आगे है। रविवार के दिन इन चारों फिल्मों का आमना-सामना हुआ और मुकाबला इतना कड़ा था कि हर फिल्म की कमाई पर बारीकी से नजर रखी गई।

लेकिन इस जंग की असली जीत अभिनेता धनुष की नई रिलीज ‘तेरे इश्क में’ के नाम रही। रिलीज के तीसरे दिन ही इस रोमांटिक ड्रामा ने शानदार पकड़ बनाई और दर्शकों पर बेहतरीन प्रभाव छोड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तेरे इश्क में’ ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.32 करोड़ की शानदार कमाई की। इसके साथ ही यह फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई, जो किसी भी फिल्म के लिए मजबूत शुरुआत मानी जाती है।

बाकी फिल्मों की कमाई भी रही चर्चा में

तेरे इश्क में के अलावा बाकी तीन फिल्मों का भी रविवार को प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा।

अजय देवगन स्टारर दे दे प्यार दे 2 ने रिलीज के 17वें दिन 1.40 करोड़ की कमाई की।

मस्ती 4 का 11वें दिन का कलेक्शन लगभग 23 लाख रहा।

वहीं फरहान अख्तर की 120 बहादुर ने 11वें दिन करीब 83 लाख की कमाई की।

इस तुलना में साफ दिखा कि आनंद एल राय निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ ने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए संडे बॉक्स ऑफिस बैटल में दमदार जीत हासिल की।

तेरे इश्क में की रफ्तार बनी मजबूती की वजह

फिल्म जिस निरंतरता से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उससे साफ है कि ‘तेरे इश्क में’ ने सफलता की दिशा पकड़ ली है।
धनुष और कृति सेनन की यह रोमांटिक फिल्म अगर सप्ताहभर इसी तरह कारोबार करती रही, तो इसमें कोई संदेह नहीं कि यह आसानी से सुपरहिट की श्रेणी में शामिल हो जाएगी।