Box Office Collection : वीकेंड पर ‘डंकी’ के लिए फैंस में फिर दिखने लगा क्रेज, ‘सालार’ का आकर्षण हो रहा कम

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने अभी बॉक्स ऑफिस पर कदम जमाए हुए हैं। हालांकि फिल्म शाहरुख की इसी साल आई पिछली दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ की जैसे फैंस पर जादू नहीं चला पाई। शाहरुख ने 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। इसके कई टीजर जारी किए गए और सोशल मीडिया पर फैंस ने जबरदस्त क्रेज भी दिखाया लेकिन यह उन्हें उस मात्रा में सिनेमाघर तक नहीं खींच पाया।

खैर अब इसकी कमाई पर नजर डाल ली जाए। फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड उत्साहजनक रहा है। शुक्रवार को ‘डंकी’ ने भारत में 7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (30 दिसंबर) को इसकी कमाई में 28 प्रतिशत का उछाल आया और इसने करीब 9 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। अनुमान है कि न्यू ईयर ईव पर रविवार को फिल्म 10 करोड़ रुपए कमा लेगी।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 177 करोड़ 74 लाख रुपए कमा चुकी है। पहले हफ्ते में ‘डंकी’ ने 160 करोड़ 22 लाख रुपए कमाए थे। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो चुकी है। फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपए था। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी की भी खास भूमिकाएं हैं।

जानें ‘सालार’ ने 9वें दिन भारत में कितने कमाए, डटी हुई है ‘एनिमल’ भी

अब हम 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभार की फिल्म 'सालार' की बात करेंगे। फिल्म ने जहां दूसरे शुक्रवार को लगभग 11 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार (30 दिसंबर) को भारत में फिल्म की कमाई घटकर 7.25 करोड़ रुपए रह गई। इसके बावजूद यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपए कमा चुकी है। दुनियाभर में यह आंकड़ा 550 करोड़ रुपए पार कर चुका है।

'सालार' 2 दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिगरी दोस्ती एक समय बाद कट्टर दुश्मनी में बदल जाती है। यह फिल्म 'KGF' फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी है। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भी अभी सिनेमाघरों में बनी हुई है। इसने 1 दिसंबर को रिलीज होने के बाद कुछ समय तक खूब धूम मचाई। यह अभी भी मोर्चे पर डटी हुई है।

फिल्म ने जहां रिलीज के 29वें दिन भारत में 90 लाख रुपए का कारोबार किया, वहीं 30वें दिन शनिवार (30 दिसंबर) को इसने 1.35 करोड़ रुपए कमाए। इसका देश में 543 करोड़ रुपए का बिजनेस हो गया है। वर्ल्डवाइड यह करीब 890 करोड़ रुपए कमा चुकी है।