यहां जानें ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘घूमर’ का कलेक्शन, रजनीकांत ने बताई योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की वजह

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने सोमवार (21 अगस्त) को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर लिए। अब तक कमाई के मामले में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही फिल्म को मंडे टेस्ट में जोरदार झटका खाना पड़ा। फिल्म का कलेक्शन तेजी से नीचे गिर गया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने देशभर में लगभग 14 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

इसके साथ ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 389.10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़, पांचवें दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़, आठवें दिन 20.50 करोड़, नौवें दिन 31.07 करोड़, दसवें दिन 38.90 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म के जल्द ही 400 करोड़ी क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।

11 अगस्त को ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। उसने सोमवार को सिर्फ 3.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। उसका अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 117.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो गया है। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 85 लाख, दूसरे दिन 1.1 करोड़, तीसरे दिन 1.50 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को करीब 50 लाख का कलेक्शन किया है। इसका टोटल कलेक्शन 3.95 करोड़ रुपए हो गया है।

चेन्नई हवाईअड्‌डे पर रजनीकांत से पैपराजी ने पूछा सवाल तो...

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही में लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने उनके पैर छूए थे। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। रजनीकांत 72, जबकि योगी 51 साल के हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को रजनीकांत द्वारा अपनी उम्र से कहीं छोटे योगी के पैर छूना अखर गया। वे रजनीकांत को ट्रोल करने लगे।

रजनीकांत से जब चेन्नई हवाईअड्डे पर पैपराजी ने इसके पीछे की वजह पूछी तो, उन्होंने कहा कि मेरी आदत है कि मैं योगियों या संन्यासियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेता हूं, चाहे वे मुझसे छोटे ही क्यों न हों। मैंने वही किया है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ में रजनीकांत की मूवी 'जेलर' की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी भाग लिया।

बहरहाल ‘जेलर’ की अब तक की कमाई भी देख ली जाए। ‘जेलर’ 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 12वें दिन सोमवार को 7 करोड़ के लगभग कमाई की है। भारत में ‘जेलर’ की कुल कमाई का आंकड़ा 329.4 करोड़ है।