बॉर्डर 2 का थिएटर्स पर दबदबा तय, सिंगल स्क्रीन दो हफ्ते के लिए लॉक



इस शुक्रवार 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार को ही खोल दी गई थी, जो मौजूदा समय में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हाल के दिनों में प्रतिस्पर्धा के चलते ज्यादातर फिल्मों की टिकट बिक्री रिलीज से एक-दो दिन पहले शुरू होती रही है, लेकिन बॉर्डर 2 के लिए थिएटर्स को पहले से ही पूरी तैयारी करने का मौका मिला।

थिएटर्स को मिला सख्त निर्देश


ट्रेड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिल्म के वितरकों ने प्रदर्शकों से साफ तौर पर कहा है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में सभी शो केवल बॉर्डर 2 के लिए रखे जाएं और यह व्यवस्था पूरे दो हफ्तों तक लागू रहेगी। वहीं मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के लिए यह निर्देश पहले सप्ताह तक प्रभावी रहेगा।

मल्टीस्क्रीन सिनेमाघरों में शो की संख्या तय

सूत्रों की मानें तो दो स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में भी सभी शो बॉर्डर 2 को देने के लिए कहा गया है। तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में दिनभर में बारह शो अनिवार्य होंगे। चार, पांच और छह स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को क्रमशः चौदह, सोलह और अठारह शो रोजाना चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन सिनेमाघरों में सात या उससे अधिक स्क्रीन हैं, वहां रोजाना बीस शो तक रखने की बात कही गई है।

फिल्म की लंबी अवधि बनी रणनीति की वजह


बॉर्डर 2 की अवधि तीन घंटे उन्नीस मिनट बताई जा रही है, जिसके चलते दो शो के बीच का अंतराल करीब चार घंटे का होगा। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि इस अवधि को देखते हुए तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में भी पूरे दिन के सभी शो केवल इसी फिल्म को दिए जा सकते हैं, बशर्ते वितरकों के निर्देशों का पालन किया जाए।

एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स

फिल्म की अग्रिम टिकट बिक्री बेहद मजबूत बताई जा रही है। सोमवार शाम तक देश की तीन प्रमुख नेशनल चेन—पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस—में करीब तेरह हजार पांच सौ टिकट बिक चुके थे। ट्रेड से जुड़े लोगों का अनुमान है कि बॉर्डर 2 पहले दिन लगभग चालीस करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है।

लंबे वीकेंड का मिलेगा फायदा

बॉर्डर 2 चार दिन के लंबे वीकेंड पर रिलीज हो रही है, क्योंकि सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है। इसी वजह से पहले सप्ताह की कमाई को लेकर उम्मीदें काफी ऊंची हैं। थिएटर मालिकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म न सिर्फ ओपनिंग में बल्कि पूरे पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखेगी।