बोनी ने 5 साल बाद अब बताया पत्नी श्रीदेवी की मौत का कारण, जान्हवी के जन्म को लेकर भी की स्थिति साफ

सालों तक अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वालीं श्रीदेवी को दुनिया को अलविदा कहे 5 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। श्रीदेवी ने अकेले दम पर फिल्म हिट कराने की क्षमता होने से ‘लेडी अमिताभ’ का दर्जा हासिल किया था। श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 की सुबह अचानक निधन हो गया था। इससे फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के साथ हर कोई सकते में आ गया था। सबको बड़ा सदमा लगा।

मौत के समय श्रीदेवी दुबई के फाइव स्टार होटल जुमेराह अमीरात टावर्स में थीं। तब से उनके पति फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया श्रीदेवी को किस दिक्कत का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते उनकी मौत हुई। बोनी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि श्रीदेवी अक्सर बिना नमक के खाना खाया करती थीं, जिससे उनको कभी-कभार ब्लैकआउट हो जाता था।

एक बार श्रीदेवी ब्लैकआउट की वजह से बेहोश हो गई थीं, जिसके चलते उनका एक दांत भी टूट गया था। ये एक प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि आकस्मिक मौत थी। मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था, क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी। दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने मुझसे कहा था कि हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था।

उस दौरान मैं सभी तरह के टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और बाकी सभी चीजें शामिल थीं और फिर, आखिर में जो रिपोर्ट आई उसमें साफ तौर पर बताया गया था कि ये आकस्मिक मौत थी। वह अक्सर भूखी रहती थीं, क्योंकि वो फिगर का बेहद ध्यान रखती थीं। जब से हमारी शादी हुई थी, तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या होने लगी थी और डॉक्टर कहते रहे कि लो बीपी की समस्या है।

जान्हवी का जन्म श्रीदेवी के साथ शादी के बाद हुआ था : बोनी कपूर

बोनी कपूर ने उन अफवाहों का भी खंडन किया कि जान्हवी का जन्म श्रीदेवी से उनकी शादी से पहले हुआ था। बोनी ने यूट्यूबर रोहन दुआ से बात करते हुए कहा कि मेरी दूसरी शादी श्रीदेवी के साथ शिरडी में हुई। हमने 2 जून 1996 को शादी कर ली। हमने प्रतिज्ञाएं कीं, हमने वहां एक रात बिताई और जनवरी में ही जब उसकी गर्भावस्था देखी गई तो हमारे पास सार्वजनिक रूप से शादी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

सार्वजनिक रूप से हमारी शादी जनवरी 1997 में हुई थी। इसीलिए कुछ लेखक अब भी लिखते हैं कि जान्हवी शादी से पहले पैदा हुई थी, कुछ इस तरह। बोनी ने आगे कहा कि हम अपनी धार्मिक पहचान से कतराते नहीं हैं। चाहे वह श्रीदेवी थीं, चाहे वह सुनीता थीं, चाहे वह मैं या अनिल या मेरी बेटी जान्हवी। जान्हवी हर तीन महीने में तिरुपति जाती हैं।

श्रीदेवी हर जन्मदिन पर पैदल चलकर तिरुपति जाती थीं। जब भी मैं मुसीबत में होता था तो जुहू से सिद्धिविनायक तक नंगे पैर चलकर जाती थीं। बता दें कि बोनी और श्रीदेवी के दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं। बोनी की पहली पत्नी सुनीता से दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं।