रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ ने अपने पहले तीन के कारोबार से यह तो स्पष्ट कर दिया है कि उनकी यह फिल्म इस वर्ष दूसरी ऐसी फिल्म होगी जो सौ करोड क्लब में शामिल होगी। शुक्रवार से रविवार तक का कारोबार उत्साहजनक है, हालांकि इस फिल्म की हाइप को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘सिम्बा’ 3 दिन में 100 करोड के आंकडे को छू सकती है।
लेकिन अब इस फिल्म को 100 करोड क्लब में शामिल होने के लिए तीन दिन इंतजार करना होगा। बुधवार से पूर्व यह फिल्म इस क्लब में शायद ही शामिल हो पाए, क्योंकि सोमवार को वर्ष का अंतिम दिन है और शाम के शो में दर्शकों की उपस्थिति बहुत कम रहेगी। ज्यादातर व्यक्ति न्यूईयर सेलिब्रेट करने के लिए सिनेमा को छोडकर अन्य स्थानों पर जाना पसन्द करते हैं। ऐसे में सोमवार को कारोबार 8 से 10 करोड के मध्य रहने की उम्मीद है। कुछ ऐसे ही हालात मंगलवार को होंगे। इस सुबह 12 और दोपहर 3 बजे के शो में कम दर्शक नजर आएंगे। परिवार व मित्रों के साथ 31 दिसम्बर को न्यू ईयर मना चुका दर्शक वर्ग तुरन्त फिल्म देखने के लिए अपनी जेब को ढीली करना मुनासिब नहीं समझेगा। ऐसे हालात में भी फिल्म के कारोबार पर असर पडेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को फिल्म 10 करोड से कुछ ऊपर का कारोबार करने में कामयाब होगी। जिसके चलते ‘सिम्बा’ बुधवार को होने वाले कारोबार से 100 करोड में शामिल होगी, इसमें कोई दोराय नहीं है।
वैश्विक स्तर पर 100 करोडी हुई ‘सिम्बा’, फर्स्ट वीकेंड 75 करोडगत 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी निर्देशिक, करण जौहर निर्मित और रणवीर सिंह-सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा’ ने भारत में अपने पहले वीकेंड में लगभग 75 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही उसने विदेशों में भी अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई करने के साथ ही स्वयं को 100 करोडी क्लब में शामिल करवाने में सफलता प्राप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि ओवरसीज में इस फिल्म ने तीन दिन में 39 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। ओवरसीज में इस फिल्म ने पहले दो दिन में 24.22 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि अभी तक वहाँ के तीसरे दिन रविवार के आंकडे नहीं आए हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वहाँ पर उसने तीसरे दिन लगभग 15 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
रणवीर सिंह के साथ पहली बार नजर आए रोहित शेट्टी की बतौर निर्देशक यह 14वीं फिल्म है। यह उनके निर्देशन में बनी तीसरी ऐसी फिल्म है जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने दो फिल्में शाहरुख खान—चेन्नईएक्सप्रेस और दिलवाले तथा एक फिल्म रणवीर सिंह—सिम्बा, के साथ की है। सिम्बा में अजय देवगन ने सिंघम के रूप में कैमियो किया है। रोहित शेट्टी अब अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार के साथ बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग अप्रैल 2019 में शुरू होगी। इस फिल्म का प्रदर्शन 2020 में होगा। अक्षय कुमार इसमें एटीएस चीफ ‘वीर सूर्यवंशी’ के रूप में नजर आएंगे।