‘जीरो’ की ओपनिंग ने लगाया किंग खान की साख पर सवालिया निशान, कलेक्शन उम्मीद से कम

21 दिसम्बर को देशभर में 4380 से अधिक स्क्रींस पर प्रदर्शित की गयी ‘जीरो’ साल 2018 की अहम और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी। ‘जीरो’ सिर्फ 20.14 करोड पहले दिन जमा कर पायी है, जो फिल्म को लेकर शाहरुख की मेहनत और उम्मीदों के अनुरूप बिल्कुल नहीं है। ‘जीरो’ इस वर्ष की सर्वाधिक ओपनिंग लेने वाली दस फिल्मों में 9वें स्थान पर रही है। 10वें स्थान पर करीना कपूर खान की ‘वीरे दी वेडिंग’ रही है, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.72 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म थी। जीरो की ओपनिंग ने बॉलीवुड गलियारों में शाहरुख खान की ‘किंग’ साख को बडा धक्का पहुंचाया है। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को किसी चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन पहले दिन इतनी कम कमाई के इस बात का स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब दर्शक शाहरुख खान को नायक के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जीरो में शाहरुख खान ने स्वयं की भूमिका में प्रयोग किया है लेकिन इस प्रयोगात्मक प्रयास को भी दर्शकों ने नकार दिया।

यह सही है कि फिल्म ने पहले दिन बेहतर ओपनिंग नहीं ली है लेकिन फिर भी उम्मीद है कि यह आने वाले दिनों में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। सिनेमाघरों में मौजूद रहे दर्शकों में से 70 प्रतिशत से ज्यादा व्यक्तियों ने इसे पसन्द किया है। सिनेमाघरों में शाम और रात के शो में पहुंचे दर्शकों से जब इस फिल्म पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उनका कहना था कि हमें फिल्म पसन्द आई है। यदि निर्देशक इंटरवल के बाद एडिटिंग पर ध्यान देता तो और अच्छा हो सकता था। दर्शकों को शाहरुख खान से ज्यादा अनुष्का शर्मा के अभिनय ने प्रभावित किया है। वे खुलकर अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि शाहरुख उन्हें कम पसन्द आए लेकिन उन्हें उनका ओवर एक्ट करना कम पसन्द आया।

और बात करें शेष 30 प्रतिशत दर्शकों की तो उन्हें शाहरुख खान की यह फिल्म बिलकुल समझ में नहीं आई है। उन्हें आनन्द एल राय द्वारा बउवा के रूप में पेश किया गया किरदार ही समझ में नहीं आया है। उनका कहना है कि यह ठीक है कि डिसएबल व्यक्तियों में आत्म विश्वास होना चाहिए न कि उनमें हीनभावना लेकिन जिस तरह का आत्मविश्वास आनन्द ने शाहरुख खान के किरदार में दिखाया है वह उनके दिमाग के ऊपर से गुजर गया है। यह ऐसा दर्शक वर्ग है जो सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सक्रिय है, जो अपने विचारों को तुरन्त इस माध्यम के द्वारा प्रकट कर रहा है। इन 30 प्रतिशत दर्शकों की यह प्रतिक्रिया शाहरुख खान के लिए भारी पड सकती है। वहीं दूसरी ओर यह सोचे के जब 70 प्रतिशत को फिल्म पसन्द आ रही है तो इसका आगे का बिजनेस बढेगा। माउथपब्लिसिटी प्रचार के सारे तरीकों पर हमेशा भारी रहती है। उम्मीद है शनिवार और रविवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

अगर इस वर्ष की टॉप 10 फिल्मों की ओपनिंग पर नजर डालें तो इसमें अमिताभ बच्चन की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पहले नंबर पर है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद रणबीर कपूर की ‘संजू’ 34.75 करोड़, सलमान खान की रेस 3- 29.17 करोड, अक्षय कुमार की गोल्ड- 25.25 करोड, टाइगर श्रॉफ की बागी 2-25.10 करोड, दीपिका रणवीर सिंह की पद्मावत-24 करोड (इसमें पेढ प्रीव्यू के 5 करोड़ शामिल हैं), जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते-20.52 करोड, रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0- 20.25 करोड, शाहरुख खान की जीरो- 20.14 करोड़ और 10वें स्थान पर करीना कपूर खान-सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग-10.70 करोड हैं।