क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है ‘कलंक’, साथ में होगा देश के बंटवारे का दुख

लगभग 20 वर्ष पूर्व करण जौहर के पिता यश जौहर ने एक देश के बंटवारे के बैकड्रॉप में क्रॉस बार्डर लव स्टोरी पर फिल्म बनाने का सपना देखा था। यश जौहर अपने जीते-जी इस कहानी पर फिल्म नहीं बना पाए और उनके ख्यातनाम पुत्र करण जौहर को अपने पिता के इस सपने को पूरा करने में 15 साल का लम्बा वक्त लग गया।

अफसोस की बात यह है कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट को वे स्वयं निर्देशित नहीं कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन कर रहे हैं जो करण के लिए इससे पहले 2 स्टेट्स बना चुके हैं। ‘कलंक’ दर्शकों को एक बार फिर से वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोडी नजर आएगी। यह उनकी साथ में चौथी फिल्म है। इसके साथ ही इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें 21 साल बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोडी नजर आएगी।

वरुण धवन ने इस फिल्म में अपने किरदार के मद्देनजर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने उर्दू डिक्शन पर भी काफी काम किया है। वे अपने हर संवाद अपने उर्दू टीचर की निगरानी में ही बोलते थे। करण जौहर ने अपनी इस फिल्म को संगीतमय बनाने का भी निर्देश टीम कलंक को दे रखा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मूल गीतों के अतिरिक्त तीन रीक्रिएटेड गीत भी होंगे।