‘उरी’ के जरिये यामी गौतम के करियर में आया उछाल, निर्देशकों की निगाह में

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में बतौर नायिका यदा-कदा नजर आने वाली अभिनेत्री यामी गौतम के लिए निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘उरी’ ने कमाल का कारनामा अंजाम दिया है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के 10 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके बॉलीवुड को हैरान कर दिया है। नॉन स्टार कास्ट में शामिल विक्की कौशल और यामी गौतम के करियर में अचानक से उछाल आ गया है। विक्की कौशल को तो निर्माता संजू के बाद भाव देने लगे थे, लेकिन यामी गौतम को कोई भाव नहीं मिल रहा था। लेकिन अब जब ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है तो यामी गौतम को भी बॉलीवुड में गंभीरता से लेने लगा है।

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ यामी गौतम के करियर की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘काबिल’ नामक 100 करोड़ी फिल्म दी थी, जिसने वर्ष 2017 में शाहरुख खान की ‘रईस’ के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

‘काबिल’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया लेकिन इसका फायदा यामी गौतम को नहीं मिला। फिल्म की सफलता का सारा श्रेय ऋतिक रोशन ले गए, क्योंकि पूरी फिल्म उनके कंधों पर टिकी हुई थी। यामी गौतम के किरदार को मध्यान्तर में खत्म कर दिया गया था। उनके हिस्से कुछ खूबसूरत गीत, नृत्य और कुछेक संवाद आए थे, जिनके बूते उन्होंने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था।

लेकिन ‘उरी’ पूर्ण रूप से यामी गौतम, विक्की कौशल और परेश रावल की फिल्म है। इस फिल्म में जितना महत्त्व विक्की और परेश रावल को मिला है, उतना ही स्पेस और महत्त्व यामी गौतम को भी मिला है। फिल्म में उन्होंने इंटेलीजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो ‘उरी’ ऑपरेशन का ताना-बाना बुनती है। फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जहाँ यामी गौतम ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवायी है। इस फिल्म की सफलता ने एक बार फिर से बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बॉलीवुड के गलियारों में यह कहा जा रहा है कि अब यामी गौतम के दरवाजे पर कई निर्माताओं की भीड़ नजर आएगी और अब उनका फोन बड़े बैनरों की आवाज से गुंजायनमान होने लगेगा।