चार दिन बाद बॉक्स ऑफिस इस वर्ष की सर्वाधिक चर्चित रही फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को सफल बनाने के लिए अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है। फिल्म को न सिर्फ 200 करोड़ के भव्य बजट में बनाया गया है अपितु इसका प्रचार-प्रसार भी पूरे योजनागत तरीके से किया गया है। अपनी घोषणा के समय से लेकर प्रदर्शन तिथि तक लगातार चर्चाओं में रही शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस कुछ शंकित नजर आ रहा है। उसे इस बात का विश्वास नहीं हो पा रहा है कि शाहरुख खान को ‘बौने’ के रूप में देखने के लिए दर्शक दीवाने होंगे या नहीं। फिल्म को वितरित करने वाले वितरक इस बात को लेकर चिंता में हैं क्या दर्शकों की लाइनें टिकट खिडक़ी पर लगेंगी या जो दर्शक फिल्म देख रहे होंगे उन्हें यह पसन्द आएगी या नहीं।
‘जीरो’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकडे को छूने में नाकामयाब होगी। ऐसे में जबकि फिल्म की लागत ही 200 करोड़ है तो फिर यह कैसे सफलता प्राप्त करेगी, यही आश्चर्य का विषय है। लेकिन शाहरुख खान ने अपनी फिल्म को इस तरह से बेचा है कि उन्होंने प्रदर्शन पूर्व ही न सिर्फ लागत निकालने में कामयाबी प्राप्त कर ली है अपितु 40 करोड का मुनाफा भी कमा लिया है।
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने सैटेलाइट, डिजीटल, म्यूजिक और अन्य राइट्स 100 करोड़ में बेचकर आधी लागत पहले से ही वसूल कर ली है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी फिल्म के ओवरसीज राइट्स 40 करोड़ में बेचे हैं साथ ही भारत में फिल्म को स्वयं वितरित न करके प्रति टैरेटरी के हिसाब से बेचा है जिससे उन्होंने 100 करोड़ रुपये प्राप्त कर लिए हैं।
शाहरुख खान ने प्रति टैरेटरी के हिसाब से फिल्म को बेचा है और वितरकों को यह आश्वासन दिया है कि यदि फिल्म उनकी लागत निकालने में सफल नहीं हो पाती है तो वो नुकसान की भरपाई करेंगे और यदि सफल हो जाती है और मुनाफा मिलने लगता है तो उस मुनाफे में 85 हिस्सा उनका होगा। वितरक की लागत निकलने के बाद मुनाफे में सिर्फ 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी अर्थात् उसे अपनी रकम का ब्याज मिलना शुरू होगा, जो सीमित रहेगा। ‘जीरो’ को वितरकों को 100 करोड़ में बेचा गया है। इस लागत को निकालने के लिए फिल्म को कम से 170-180 करोड़ का कारोबार करना पड़ेगा उसके बाद यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित होगी। और इसी बात की संभावना कम नजर आती है, क्योंकि शाहरुख खान की पिछली सफल फिल्मों का कारोबार 135 करोड़ तक ही सिमट गया है।