बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की उम्र अब 61 साल हो चुकी है। अनिल कपूर अपने अलग-अलग किरदारों के जरिए आॅडियंस का लगातार मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में उनकी म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 'फन्ने खान' बड़े परदे पर रिलीज हुई है। फिल्म में अनिल कपूर के एक्टिंग की तारीफ हो रही है। फिल्मी परदे पर तीन दशक से ज्यादा समय गुजर चुके अनिल कपूर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। इस दौरान अनिल ने कई हिट्स फिल्में दी तो वहीं कई हिट्स कुछ वजहों से उनके हाथ से निकल गई, इन्हीं फिल्मों में से एक सुपरहिट फिल्म थी 'चांदनी'। इस फिल्म को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने ऋषि कपूर से पहले अनिल कपूर को ऑफर किया था लेकिन अनिल ने इस फिल्म को करने से उस वक्त इनकार कर दिया था बाद में यह रोल ऋषि कपूर के पास पहुंचा।
मिड-डे को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा- ‘मुझे चांदनी के लिए मना करना पड़ा, क्योंकि मैं व्हीलचेयर पर नहीं बैठना चाहता था।’ आपने फिल्म देखी है तो आपको अच्छी तरह से याद होगा कि फिल्म के सेकेंड हाफ में नायक को लकवा आ जाता है। इसी इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा- ‘मैं पूरी फिल्म के दौरान व्हीलचेयर पर बैठने के बारे में सोच भी नहीं सकता था। यहां तक कि यश जी को यह कहने वाला कि ‘पिक्चर हिट है!’ भी मैं ही पहला शख्स था। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। मैंने उनके साथ दो फिल्में ‘मशाल’ और ‘विजय’ की थी, लेकिन दोनों ही फिल्मों ने अच्छा कारोबार नहीं किया।’ अनिल कपूर के पास इस फिल्म को छोड़ने के अपने कारण थे।
दरअसल, चांदनी ऑफर होने के कुछ महीने पहले अनिल कपूर का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उन्हें कई हफ्ते बेड पर गुजारने पड़े थे। इसी एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए अनिल ने कहा, 'मेरा एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण मुझे ढाई महीने बेड पर रहना पड़ा था। यह समय मेरे लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था। मैं तेज रफ्तार से दौड़े जा रहा था लेकिन कहीं पहुंच नहीं रहा था। बिना सोचे मैं एक के बाद एक फिल्में किये जा रहा था। लेकिन इस एक्सीडेंट के बाद फिल्मों का चुनाव करने का मेरा नजरिया बदल गया।'
इसी इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बताया कि इस एक्सीडेंट ने उनके फिल्मों को चुनने के नजरिए को भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। इसके बाद वह अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए थे। बहरहाल, अभी न जाने अनिल कपूर कितनी ही और फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को चकित करते रहेंगे। हाल ही में अनिल कपूर की ‘फन्ने खां’ भी रिलीज हुई है, हालांकि यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कोई बड़ा धमाका नहीं कर सकी है।