प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय, जल्द शुरू होगी शूटिंग

ऐसा लगता है बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में अपने पीक पर हैं। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनाई गई फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है और अब खबर आ रही है कि आगामी वर्ष भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बॉयोपिक बनाई जा रही है, जिसमें मुख्य भूमिका के लिए विवेक ओबेरॉय को लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। अपने किरदार को लेकर विवेक ओबेरॉय बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। लेकिन इस फिल्म के किरदार और निर्देशक फाइनल हो गए है। मिली खबर के अनुसार, निर्देशक उमंग कुमार पीएम मोदी की बायोपिक को निदेर्शित करेंगे। पिछले डेढ साल से उमंग कुमार फिल्म की टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी को लेकर काम कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक (Prime Minister Narendra Modi Biopic) को लेकर तरण आदर्श ने ट्वीट किया हैः 'तय हो गया है...विवेक आनंद ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे। जिसका टाइटल 'पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)' है। उमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे...संदीप सिंह प्रोड्यूसर होंगे...फर्स्ट लुक पोस्टर 7 जनवरी को रिलीज होगा...फिल्म की शूटिंग जनवरी 2019 के मध्य से शुरू हो जाएगी।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक (PM Narendra Modi Biopic) के साथ विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में फिर से दस्तक देंगे। लंबे समय से विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं। विवेके ओबेरॉय साउथ में एक्टिव हैं, और उन्होंने अजित कुमार के साथ 'विवेगम' जैसी सुपरहिट फिल्म भी दी थी। उनकी अगली फिल्म मलयालम के टॉप एक्टर मोहन लाल (Mohanlal) के साथ 'लुसिफर (Lucifer)' है। इसके अलावा में कन्नड़ फिल्म 'रुस्तम' और तेलुगू फिल्म 'विनय विधेय रामा' में भी नजर आएंगे।

ज्ञातव्य है कि अभी दो दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर जारी किया गया है। जब से यह ट्रेलर जारी हुआ है तभी से यह फिल्म राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा। मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आए हैं। ट्रेलर में अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में दिखाई दिए थे।

ट्रेलर में दिखाया गया की प्रधानमंत्री बनने के बाद मनमोहन सिंह को किस तरह से राजनीति में उतार-चढाव को देखना पडा। जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट फिल्म में सोनिया गांधी का रोल निभा रही हैं तो वहीं राहुल गाँधी के किरदार में अर्जुन माथुर नजर आए। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।