3रे दिन ‘जंगली’ के कारोबार में आया उछाल, फिर भी है निराशा

गत 29 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म ‘जंगली’ को दर्शकों ने आंशिक रूप से स्वीकार करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.35 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म के कारोबार में रविवार को अच्छा खासा उछाल नजर आया। शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर उसने रफ्तार पकडऩी शुरू की जो रविवार को कुछ और तेज हुई। शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.45 करोड़ का कारोबार किया वहीं रविवार को इस फिल्म ने 6.05 करोड़ का कारोबार करते हुए तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.85 करोड़ का आंकड़ा छूने में सफलता प्राप्त कर ली। तरण आदर्श ने इस फिल्म के तीन दिन के आंकड़ों को जारी किया है।

शुक्रवार पहला दिन—3.35 करोड़
शनिवार दूसरा दिन—4.45 करोड़
रविवार तीसरा दिन—6.05 करोड़
कुल कमाई—13.85 करोड़

शुक्रवार से रविवार तक आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि ‘जंगली’ के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘जंगली’ सोमवार से गुरुवार तक बॉक्स ऑफिस पर अपने पैरों को जमाने में सफल होगी। हालांकि ट्रेड विश्लेषकों इसके वीकेंड के कारोबार को देखने के बाद निराश नजर आ रहे हैं। ‘जंगली’ से जितनी कमाई की उम्मीद थी, फिल्म वैसा कारोबार करने में सफल नहीं हुई है। मास सेंटर्स में फिल्म को ठीक ठाक रेस्पांस मिल रहा है। उम्मीद है कि ‘जंगली’ पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में सफल हो जाएगी।