अप्रैल में खिलेंगे ‘अक्टूबर’ के पारिजात फूल, ओपनिंग डे 7 करोड़

आगामी शुक्रवार 13 अप्रैल को निर्माता निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। शूजित सरकार ने इस बार अपनी फिल्म में किसी नामी सितारे के स्थान पर वरुण धवन और नई तारिका बनिता संधू को लिया है। उन्हें अपनी कहानी पर इतना ज्यादा भरोसा है कि उन्होंने इसे आईपीएल के दौर में प्रदर्शित करने का मानस बनाया है।

वरुण को अब शूजित सरकार जैसा निर्देशन मिला है, जिनकी विक्की डोनर से पीकू तक की फिल्मों ने अपना अलग अलग रंग दिखाया है। जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखित यह फिल्म एक प्रेम कहानी है, लेकिन वैसी नहीं जैसा प्रेम आम मसाला फिल्मों में होता है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जूही चतुर्वेदी की लिखी इस कहानी में इंटेंस ड्रामा और भावनाओं का तीव्र सम्प्रेषण है, जो इसके ट्रेलर से जाहिर हो चुका है। इसके साथ ही इस फिल्म में रोचक मोड़ हैं जो इसकी कहानी को गति प्रदान करने के साथ ही दर्शकों को हैरान करेंगे।

‘अक्टूबर’ से बॉलीवुड में बनिता संधू की एंट्री हो रही है। 19 वर्ष की बनिता कई विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इन्हीं में से एक विज्ञापन फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था। शूजित का कहना है कि तभी मैंने बनिता को लेकर इस कहानी पर काम शुरू कर दिया था। बनिता इस फिल्म की पहली और आखिरी पसन्द रही हैं, वरुण धवन को तो बाद में जोड़ा गया है। फिल्म का नाम अक्टूबर क्यों रखा है यह तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा लेकिन एक खास बात यह है कि पारिजात (जैसमीन) के फूल अक्टूबर में ही खिलते हैं।

रही बात फिल्म की लागत की तो यह 40 करोड़ (प्रचार सहित) में बनी है। इस लागत को निकालने के लिए फिल्म को कम से कम 80 करोड़ का कारोबार करना पड़ेगा। यह राशि बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन जिस अंदाज और मिजाज की यह फिल्म उसे देखते हुए यह बड़ी लग रही है। हालांकि वरुण धवन बिकाऊ और लोकप्रिय सितारों में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। शूजित ने हमेशा की तरह अपनी फिल्म की लम्बाई सीमित रखी है। यह 115 मिनट लम्बी फिल्म है जिसे आसानी से दर्शक हजम कर सकता है।

वरुण धवन की पिछली फिल्म जुड़वा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 16.10 करोड़ का कारोबार किया था और इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 138.61 करोड़ रहा था। अपने करियर में नौ फिल्मों में नजर आ चुके वरुण धवन ने शुरूआती दौर में ‘बदलापुर’ जैसी फिल्म दी थी, जिसने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में यह उम्मीद तो बनती है कि ‘अक्टूबर’ भी 7 करोड़ या इससे ज्यादा का कारोबार करेगी। हालांकि शूजित सरकार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पीकू’ रही है जिसे पहले दिन साढ़े पांच करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला था।