‘उरी’ की नजर अब ऋतिक रोशन की फिल्म पर, टूटेगा रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता का परचम लहरा रही विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 3.13 करोड़ का कारोबार करते हुए अपना कुल कलेक्शन 171 करोड़ से ज्यादा कर लिया है। इस आंकड़े के साथ ही उसने सलमान खान की फिल्म रेस-3 और टाइगर श्रॉफ की बागी-2 को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 169 करोड़ और 166 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता को देखते हुए अब माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो सकती है। तीसरे सप्ताह में 35 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि वह 4थे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 190 करोड़ तक पहुँचाने में सफल हो जाएगी। इसके अतिरिक्त इस सप्ताह इस फिल्म की नजर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ वर्ष 2019 की पहली 100 करोड़ी होने के साथ ही पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित हो चुकी है। इस फिल्म की राजनीतिक गलियारों में भरपूर तारीफ हो रही है। हाल ही में शुरू हुए संसद के बजट सत्र में इस फिल्म के संवाद ‘हाउ इज द जोश’ की गूंज रही है। इस साल की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। ‘उरी’ में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् किरदार है। ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ तब की कहानी है जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए।

ग्यारह दिनों के भीतर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया। इस फिल्म का लेखन निर्देशन आदित्य धर का है। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है।