प्रदर्शन के चौथे दिन ‘उरी’ का कमाल, 5वें दिन 50 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस पर गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई निर्देशक आदित्य धर की विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी- ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के चौथे दिन वो कारनामा किया जो बहुत कम फिल्में कर पाती हैं। इस फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन 25 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल लेते हुए सोमवार को 10 करोड़ 51 लाख रूपये का कारोबार कर डाला।

ओपनिंग डे शुक्रवार को इस फिल्म ने 8.20 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इसके 10 करोड़ के आसपास कारोबार की उम्मीद की जा रही है। यदि ऐसा होता है तो यह फिल्म मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 57 करोड़ का कारोबार कर लेगी। फिल्म को सोमवार को देश के कई सारे इलाकों में मकर संक्रांति और लोहड़ी की धूम रही और छुट्टी के चलते फिल्म को फायदा हुआ है। फिल्म पिछले साल की 100 करोड़ी फिल्मों स्त्री, राजी और बधाई हो से भी तेजी से कमाई कर रही है।

मंगलवार तक के कारोबार के आधार पर स्वयं 55 करोड़ के आंकडें को पार करवाने में सफल हो चुकी ‘उरी’ को लेकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म दूसरे वीकेंड तक 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। यह वर्ष 2019 की पहली सौ करोड़ी फिल्म बनने जा रही है। ‘उरी’ ने इस मिथक को तोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है कि साल के पहले महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रदर्शित कोई फिल्म सफल नहीं होती है। पिछले साल पद्मावत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ से अधिक की कमाई की। ‘उरी’ को पहले वीकेंड में 35 करोड़ 73 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था। ‘मसान’ से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले विक्की कौशल को इसी फिल्म से उनके करियर की पहली सोलो हिट मिली है, जिसने पाँच दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। मेजर की भूमिका में विक्की कौशल शानदार हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से भूमिका में फिट होने के लिए खुद को उभारा है। फिल्म में परेश रावल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रोल में हैं।

उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। ग्यारह दिनों के भीतर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 10 करोड़ का खर्च आया है। उस रात सीमा पर वास्तव में क्या हुआ था, यह कहानी अतिशयोक्तिपूर्ण हो सकती है या नहीं भी हो सकती है लेकिन फिल्म उन वास्तविक खतरों की बारीकी से झलक देती है जो सैनिकों के सामने हर दिन आते हैं।