अपने करियर की पाँचवीं फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि उनकी यह फिल्म बॉलीवुड के सलमान, आमिर, शाहरुख, अजय, अक्षय और ऋतिक की फिल्मों पर भारी पड़ेगी और तीन दिन में न सिर्फ लागत वसूलने में सफल होगी अपितु मुनाफा भी देना शुरू कर देगी। शुक्रवार और शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन लम्बी उछाल लेते हुए स्वयं को 75 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है।
रविवार को देर रात को अनाधिकृत तौर पर ट्रेड का विश्लेषण करने वाले विश्लेषकों का अनुमान है कि इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। ज्ञातव्य है कि इस फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़ और दूसरे दिन 20.40 करोड़ के कारोबार से 45.50 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की थी।
यदि वास्तव में इसने तीसरे दिन 75 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है तो यह इस वर्ष की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो गई है। इससे पूर्व पद्मावत और सोनू के टीटू की स्वीटी ने क्रमश: 300 करोड़ और 125 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस बीच अक्षय कुमार की पैडमैन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार किया है लेकिन वह बेहद कम मुनाफा अर्जित कर पायी जिसके चलते उसे औसत फिल्म माना गया है।
शुक्रवार से रविवार तक इस फिल्म के कारोबार को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म मंगलवार को पांचवें दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। यह वर्ष की तीसरी सौ करोड़ी फिल्म होगी। उम्मीद है बागी-2 अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। इसका लाइफ टाइम कलेक्शन अनुमानत: 160-170 करोड़ रहने की आशा है।