बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चाओं में रह रहे निर्माता निर्देशक, लेखक, अभिनेता, गायक व गीतकार फरहान अख्तर जहाँ अपनी प्रेमिका शिवाना दांडेकर को लेकर चर्चाओं में हैं वहीं वे अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा पा रहे हैं। एक साथ कई मोर्चों पर काम करने वाले फरहान अख्तर ने अपने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि वे 7 साल बाद फिर से निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम करने जा रहे हैं। इन दोनों सितारों का मिलन एक बॉक्सर की कथा को लेकर हुआ है।
फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा है कि वे राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में अब बॉक्सर बनने जा रहे हैं। इस फिल्म को यह दोनों मिलकर बनाएंगे। फरहान अख्तर को लेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने वर्ष 2013 में ‘भाग मिल्खा भाग’ बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करते हुए 112 करोड़ की कमाई की थी। अकेले फरहान अख्तर के कंधों पर टिकी इस फिल्म की सबसे बड़ी सशक्तता इसका निर्देशन और प्रस्तुतीकरण था, जो राकेश ओमप्रकाश मेहरा का था।
बॉलीवुड में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपना सफर अमिताभ बच्चन और मनोज वाजपेयी को लेकर ‘अक्स’ से शुरू किया था। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने सिद्ध कर दिया था कि वे बॉलीवुड में एक अलग तरह के सिनेमा को लेकर आने की तैयारी में हैं। फरहान अख्तर के साथ बनाई जा रही उनकी नई फिल्म का नाम ‘तूफान’ होगा, जो कि भारतीय बॉक्सर की बायोपिक हो सकती है। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने नहीं अपितु फरहान अख्तर ने खुद ट्वीट करते हुए दी है।
फरहान अख्तर इन दिनों जहाँ अपनी फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ और ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ के साथ जुड़े हुए हैं। गुल्ली बॉय को उन्होंने निर्मित किया है और उनकी बहन जोया अख्तर ने इसे निर्देशित किया है। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगे, वहीं द फकीर ऑफ वेनिस फरहान अख्तर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी, जो दस साल के लंबे इंतजार के बाद 18 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन अब यह 1 फरवरी को प्रदर्शित होगी। इसके अतिरिक्त फरहान अख्तर इन दिनों अपनी सफल फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ के तीसरे भाग को लेकर भी चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वे शाहरुख खान के साथ इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे।