Ranveer-Deepika Wedding : ...तो आखिर इस वजह से फैमिली और फ्रेंड्स को नहीं है सेरिमनी की तस्वीरें शेयर करने की इजाजत

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) अब मिसेज रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) बन चुकी हैं। बॉलिवुड की इस फेवरिट जोड़ी ने आज 14 नवंबर को लेक कोमो (इटली) में ट्रडिशनल कोंकणी तरीके से शादी कर ली है। हालांकि, अब तक इस इवेंट की एक भी तस्वीर मीडिया या सोशल साइट तक नहीं पहुंच पाई है। इस शादी में उनकी फैमिली और करीबी फ्रेंड्स मौजूद थे। दीपिका और रणवीर के इटली पहुंचने के बाद से ही उनके फैंस शादी की रस्मों की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दीपिका और रणवीर कल 15 नवंबर को भी शादी करेंगे और यह शादी सिंधी रिवाज से होगी, जो रणवीर के घरवालों के तौर-तरीके से जुड़ी होगी।

लेकिन दिल तोड़ने वाली बात यह है कि उनकी फैमिली और फ्रेंड्स को सेरिमनी की तस्वीरें शेयर करने की इजाजत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि दीपिका-रणवीर चाहते हैं कि पहली तस्वीर जो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो वह प्रफेशनल फटॉग्रफर्स से क्लिक की गई हो साथ ही किसी और के बजाय वे खुद इस तस्वीर को शेयर करना चाहते हैं।

वे नहीं चाहते कि उनकी इजाजत के बिना कोई तस्वीर बाहर जाए। दीपिका-रणवीर ने थ्री लेवल हाई-एंड सिक्यॉरिटी लगा रखी है ताकि उनकी शादी की कोई तस्वीर या विडियो लीक न हो पाए।

दोनों ने पहले कोंकणी रिवाज से इंगेजमेंट की इसके बाद ग्रैंड संगीत सेरिमनी और मेहंदी की रस्म हुई। इसके बाद आज मुहुर्त के मुताबिक सुबह 7 बजे दोनों की शादी हुई। 15 को दोनों सिंधी तरीके से शादी करेंगे।