फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में अपने बोल्ड सीन देने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा देने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। इस बार अपनी कोई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि नाना पाटेकर के ऊपर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोप के चलते एक बार फिर इस एक्ट्रेस को लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया है। तनुश्री ने नाना पर 10 साल पहले यह आरोप लगाया था कि फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की और बाद में बदतमीजी भी की। अब एक बार फिर तनुश्री इस मामले पर खुलकर अपनी बात कह रही हैं।
जब यह मामला तेजी से खबरों में आया तो तनुश्री ने फिर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा उतारा और बॉलिवुड के तमाम बड़े स्टार्स को कटघरे में खड़ा कर दिया है। तनुश्री ने कहा जो लोग किसी भी लड़की के साथ गलत व्यवहार करते हैं, उनको बड़े सितारों को बैन कर देना चाहिए। तनुश्री ने कहा, 'मेरे साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद भी नाना पाटेकर और गणेश आचार्य के साथ रजनीकांत, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर जैसे सितारे काम करते हैं तो उनका मनोबल और भी बढ़ता है।'
मेरी जिंदगी नरक जैसी बना दी थीतनुश्री ने कहा, 'नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, निर्माता सामी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग ने मिलकर मेरी जिंदगी नरक जैसी बना दी थी। आजतक फिल्म इंडस्ट्री की ओर से उनको कोई सजा नहीं मिली है। आज भी बॉलिवुड के बड़े-बड़े स्टार्स जैसे रजनीकांत, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर गणेश आचार्य और नाना पाटेकर के साथ मजे से काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मेरा कहना यह है कि एक महिला के साथ बदतमीजी और गुंडे भेजकर अटैक करवाने वाले व्यक्ति को इन बड़े-बड़े स्टार्स का सपॉर्ट नहीं मिलना चाहिए।'
मुझे एक बड़े ट्रॉमा और डर के कारण फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ीआप समझ नहीं सकते कि मैं किस सिचुवेशन में बॉलीवुड से निकली हूं। मुझे एक बड़े ट्रॉमा और डर के कारण फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। उस रात गुंडों की पूरी भीड़ से बचकर निकली थी मैं। मेरे माता-पिता मेरे साथ थे। उस समय नाना पाटेकर और राज ठाकरे की दोस्ती थी। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इन घटिया लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए। मेरा सपॉर्ट तो फिल्म इंडस्ट्री की संस्था ने भी नहीं किया।'
मेरा पूरा करियर तबाह हो गया था'हॉलिवुड में तमाम ऑस्कर और दूसरे सम्मान जीतने वाले बहुत बड़े निर्माता-निर्देशक हार्वी वाइंस्टाइन की गलत हरकत के बाद उनको उखाड़ फेंका गया, लेकिन भारत में चिन्दी से ऐक्टर नाना पाटेकर का हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। बड़े ऐक्टर की आड़ में अपना करियर चलाने वाले नाना पाटेकर की कोई अपनी औकात नहीं है। नाना को सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसी हरकत करने से पहले लोगों में डर बना रहे। मैं यह सब अपना बदला लेने के लिए नहीं कह रही हूं। पिछले 10 सालों में मैं इस इंसिडेंट को याद कर-कर के न जाने कितनी बार मुझे गुस्सा, हार और डिप्रेशन की फीलिंग हुई है। मेरा पूरा करियर, मकसद और जीने की तमन्ना तबाह हो गई थी।'
हमारे देश में लड़कियों को शिकायत करने पर उसे वेश्या बना दिया जाता है'मैंने 10 पहले बोला था और एक बार फिर बोल रही हूं अपनी कहानी। बार-बार अपनी उसी कहानी को कहना भी मुझे नहीं पसंद। आज सब ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, जैसे मेरे साथ कुछ हुआ ही नहीं था। हमारे देश में लड़कियों को शिकायत करने पर उसे वेश्या बना दिया जाता है और उसी पर आरोप मढ़ दिया जाता। हमें ऐसा माहौल बनाना होगा ताकि लड़किया अपनी बात खुलकर कह सकें।'
नाना पाटेकर अपनी करतूतों की वजह से कभी हीरो नहीं बन पाया'राजठाकरे जैसे नालायक नेता जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करते हैं, तो वह तोड़-फोड़ और गुंडागर्दी का सहारा लेते हैं। राज ठाकरे की पार्टी भी वही करती रही है। उसकी पार्टी में उसी के जैसे तमाम गुंडे हैं। औरतों पर अटैक करने वाले को कभी कोई अपना लीडर नहीं बनाएगा। नाना पाटेकर को हीरो बनना था, लेकिन वह भी अपनी करतूतों की वजह से कभी हीरो नहीं बन पाया, एक कैरक्टर आर्टिस्ट बन कर रह गया है।'
जो हिरोइन के घर गुंडे भेजता है वह हीरो कभी नहीं हो सकता है'नाना को हीरो बनना है इसलिए वह लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करता है। उसको कोई भी हिरोइन भाव नहीं देती है। मेरी तो मत मारी गई थी कि मैं उस फिल्म और उस सेट पर थी। वहां मैं नहीं होती तो यही सब कुछ किसी और लड़की के साथ होता। हीरो उसको कहते हैं जो गुंडों से हिरोइन को बचाता है, जो हिरोइन के घर गुंडे भेजता है वह हीरो कभी नहीं हो सकता है।'
तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैंनाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा है, 'तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैं और वह झूठ बोल रही हैं। इसलिए उन्हें हमारी तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। हम उन्हें आज शाम तक नोटिस भेज देंगे। इसके जरिए हम उनसे उनकी गलत बयानबाजी के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं।'