भारतीय दर्शकों के दिलों की धड़कन बन चुकी सनी लियोन को आपने कई अवतारों में देखा हैं और पसंद भी किया हैं। लेकिन आज हम लेकर आये हैं सनी लियोन का एक ऐसा अवतार जिसको आपने शायद ही देखा होगा। जी हाँ, आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सनी लियोन का वो विडियो जिसमें वो योग करते हुए नजर आ रही हैं। खूबसूरती की इस बला को योग करते हुए देखना ही अपने आप में एक सुख की प्राप्ति हैं। सनी लियोन ने अपने दैनिक जीवन में योग के लिए भी एक समय निश्चित कर रखा हैं। वे अपनी फिटनेस और ख़ूबसूरती योग और व्यायाम को ही मानती हैं।