सोनू सूद : करियर में 3री बार बने विलेन, फिल्म हुई ‘ब्लॉकबस्टर’

हिन्दी सिनेमा में शहीद भगतसिंह से अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। गत वर्ष के अन्तिम शुक्रवार को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सिम्बा’ ने अपने सवा दो सप्ताह के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके स्वयं को ब्लॉकबस्टर घोषित करवाने में सफलता प्राप्त कर ली है। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म की कुल लागत 80 करोड़ है और कमाई अब तक 230 करोड़ हो चुकी है।

अपने हिन्दी फिल्म करियर में सोनू सूद ने अब तक कई प्रकार की भूमिकाएं अभिनीत की हैं। लेकिन बतौर विलेन/खलनायक उन्होंने अब तक सिर्फ तीन फिल्में की हैं, जिनमें ‘सिम्बा’ उनकी 3री फिल्म है। इससे पहले उन्होंने दबंग और आर. .. . .राजकुमार में खलनायक की भूमिका अभिनीत की थी।

वर्ष 2010 में पहली बार उन्होंने सलमान खान अभिनीत, अरबाज खान निर्मित और अनुभव कश्यप निर्देशित ‘दबंग’ में खलनायक की भूमिका की थी। इसके बाद उन्होंने प्रभु देवा के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘आर. . . राजकुमार’ में खलनायक की भूमिका निभाई। ‘सिम्बा’ उनकी तीसरी ऐसी फिल्म है जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उन्होंने यशवंत रानाडे नामक किरदार को अभिनीत किया है। सिम्बा की सफलता में सोनू सूद के अभिनय ने भी विशेष भूमिका निभाई है। इस किरदार को सोनू सूद ने बहुत ही ठंडे दिमाग से निभाया है। उनके चेहरे पर आने वाले भावों को देखकर ऐसा महसूस ही नहीं होता है कि यह कोई खलनायक है।