ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी Happy Phir Bhag Jayegi' के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है। बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन इस फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रहा लेकिन वीकेंड में कलेक्शन में मामूली बढ़त जरूर मिली थी। फिल्म ने शुक्रवार को 2.70 करोड़, शनिवार को 4.03 रविवार को 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वही अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन आ गया है जो काफी निराशाजनक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने सोमवार को महज 3 करोड़ का कलेक्शन किया है जो बेहद कम है। यानी की चार दिन में यह फिल्म अब कुल 14.78 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाई है अगर फिल्म की टोटल कलेक्शन पर नज़र डाले तो इस हिसाब से फिल्म को अपना बजट निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ है लेकिन यह फिल्म चार दिन में भी इस आंकड़े के आस पास नहीं पहुंच पाई है। आगे आने वाली राह इस फिल्म के लिए और भी मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। यह दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं लेकिन हैप्पी फिर भाग जाएगी की धीमी रफ्तार पर भी ब्रेक लग सकता है। इन दोनों फिल्मों के 'स्त्री' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' हैं। यह दोनों फिल्में 31 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। ऐसे में सोनाक्षी की फिल्म के पास कलेक्शन के महज 3 दिन और बचे हैं।