पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। वे पिछले करीब दो महीने से एम्स में भर्ती थे और बीते तीन दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर चल रहे थे। अटल जी के निधन के साथ ही राजनीति के एक ऐसे युग का अंत हुआ है जो मूल्यों पर ही पूरी तरह आधारित था। एम्स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनका निधन गुरुवार शाम 5.05 मिनट पर हुआ है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अटल जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, 'छोटी सी थी मैं, जब उनसे मुलाकात हुई थीं और सब जानते हैं, मेरे पापा उन्हें कितना मानते हैं। उनके आदर्शों को, प्रिंसिपलों को पूरी तरह फॉलो करते हैं। जितना मुझे याद है वो एक बहुत ही मजेदार, भावुक और विनम्र शख्सियत थे। जब वह बात करते थे तो मन करता था बस, उन्हें सुनते ही जाएं।'
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून 2018 को संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि स्वास्थ्य समस्याएं होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार (15 अगस्त) की रात को ही पूर्व पीएम की तबियत ज्यादा बिगड़ने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य केंद्रीय मंत्री और नेता उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे। उनके अलावा एम्स के बाहर वाजपेयी के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण की शिकायत के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।