इन कलाकारों ने की सबसे बड़ी गलती, अपने क्षेत्र को छोडक़र बने नायक, हुए असफल

सिनेमा का परदा ऐसा आकर्षण जिसके चुम्बकत्व में हर व्यक्ति उसकी ओर खिंचा चला आता है। कई ऐसे लोग भी इसमें हाथ आजमा लेते हैं, जिनका अभिनय से दूर-दूर का नाता नहीं होता है। ऐसा कई दफा हुआ है जब दूसरे क्षेत्र से ताल्लुख रखने वाली बड़ी हस्तियों ने बॉलीवुड में हाथ आजमाया। नतीजनन हमें ऐसी-ऐसी फिल्मों की सौगात मिली, जिसे देखने के बाद दर्शकों ने अपना सिर पकड़ लिया है। इन फिल्मों को देखने के बाद तो अब इसके निर्माता निर्देशक भी यह सोचते हैं क्योंकर हमने इन लोगों के साथ फिल्म का निर्माण किया। आइए डालते हैं एक नजर कुछ ऐसे व्यक्तियों पर जो जुड़े तो फिल्मों से हैं लेकिन अभिनय इनका क्षेत्र नहीं था। इन लोगों ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम और नाम कमाया है।

संगीतकार-गायक हिमेश रेशमिया

कभी टीवी शोज के लिए संगीतकार के तौर पर पहचाने जाने वाले संगीतकार हिमेश रेशमिया ने अपने शिखर दौर में बॉलीवुड में बतौर अभिनेता कदम रखा। ‘आपका सुरूर’ नामक फिल्म से उन्होंने अभिनय शुरू किया। हालांकि इससे पहले वे बॉलीवुड में बतौर गायक और संगीतकार बेहद लोकप्रिय हो चुके। उनकी इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए निर्माता विजय तनेजा ने मेहबूब स्टूडियो के बैनर तले इसका निर्माण किया था। फिल्म का निर्देशन प्रशांत चड्ढा ने किया था। हिमेश के साथ इस फिल्म में हंसिका मोटवानी को पेश किया गया था जो उस वक्त सिर्फ 14 साल की थी। वे टीवी पर काम करती थीं। बेमोल जोड़ी को लेकर बनाई गई इस फिल्म पर वर्ष 2007 में 5 करोड़ का खर्च किया गया था। हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी कामयाबी मिली थी। 5 करोड़ की लागत से बनी 126 मिनट लम्बी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद हिमेश रेशमिया ने टी सीरीज की फिल्म ‘कर्ज’ में नायक की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सुभाष घई की कल्ट फिल्मों में शामिल ‘कर्ज’ का रीमेक थी। हिमेश ने ऋषि कपूर और उर्मिला मातोंडकर ने सिम्मी ग्रेवाल की भूमिका निभाई थी। इन दो फिल्मों के बाद हिमेश ‘खिलाड़ी 786’ और ‘एक्सपोजर’ में भी नजर आए थे।

सोनू निगम

कुछ ऐसा ही कदम सोनू निगम ने भी उठाया था। बतौर गायक बुलंदियों को छूने के बाद उन्हें भी लगा वे नायक बन सकते हैं और बन गए। उन्हें फिल्मों में लेकर आए कभी मल्टीस्टारर फिल्मों के बड़े निर्माता रहे राजकुमार कोहली, जिन्होंने उन्हें ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ के जरिसे परदे पर उतारा। इसके बाद सोनू ‘काश आप हमारे होते’ और ‘लव इन नेपाल’ जैसी फिल्मों में नजर आए। अफसोस उनके अभिनय वाली सभी फिल्में असफल हुईं।

शान

हिमेश और सोनू निगम की तरह ही गायक व संगीतकार शान भी ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ में नजर आए थे।

मीका सिंह

राखी सांवत को भरी महफिल में चुम्बन देकर चर्चाओं में दिलेर सिंह मेहंदी के छोटे भाई मीका सिंह ने भी गायक के तौर पर करियर शुरू किया लेकिन फिर अचानक से वे फिल्मों में आए। मीका ने ‘लूट’ और ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

यो यो हनी सिंह

रैपर के रूप में बॉलीवुड में ख्यात हुए यो यो हनी सिंह भी अभिनय के चार्म से बच नहीं आए। कभी बॉलीवुड के हर सितारे की पसन्द बन चुके यो यो हनी सिंह ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘एक्सपोज’ के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल्स को दुनिया के सामने रखने की कोशिश की थी।

यह तो वह लोग थे जिन्होंने फिल्मों के दूसरे क्षेत्र में ख्याति पायी और अभिनय में उतरे लेकिन असफल हुए। लेकिन अजय जडेजा और विजयेन्द्र सिंह ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिनका फिल्मों से कोई लेना देना नहीं था लेकिन इन्होंने भी फिल्मों में प्रवेश किया और मात खाई। विजेन्द्र सिंह ने ‘फगली’ जैसी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अजय जडेजा ने सनी देओल स्टारर फिल्म ‘खेल’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। अजय की फिल्म में एक तरफ जहाँ सन्नी देओल थे वहीं दूसरी ओर सुनील शेट्टी जैसे सितारे थे इसके बावजूद यह फिल्म असफल रही और अजय का करियर शुरू होने के साथ ही खत्म हो गया।