कोरोना की गिरफ्त में कनिका कपूर, कुमार विश्‍वास का तीखा हमला, कही ये बात

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस के टेस्‍ट में पॉजेटिव पाई गई हैं। कनिका के कोरोना वायरस से पॉजेटिव आने की खबर के साथ ही अब खबर आ रही है कि लखनऊ के कई इलाकों को एहतियातन बंद कर द‍िया गया है। कनिका के पॉजेटिव होने की खबर सामने आने के बाद नाम न लेते हुए कुमार विश्‍वास ने उनपर तीखा निशाना साधा है। कुमार विश्‍वास ने ट्वीट किया है, 'देश-समाज की हर तरह की ज़िम्मेदारियों से कटे रहने वाले ये बौलीवुडिया चवन्निए कुछ दिन के लिए अपना नाचना-कूदना बंद कर देंगे तो क्या विश्व चेतना ख़त्म हो जाएगी? इन्हें ये ज़रा भी अन्दाज़ा है कि देश के मध्य व निम्न-आयवर्ग को तुम ये विदेश-प्रवास से लाया कहर थमा दोगे तो क्या होगा ?' हालांकि कुमार विश्‍वास ने भले ही इस ट्वीट में कनिका का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनके इस ट्वीट पर लोग लगातार कनिका से जुड़े कमेंट कर रहे हैं।

बता दे, कनिका 09 मार्च को लंदन से आई थी। इसके बाद कनिका ने कोई परहेज नहीं रखा और इस बीच वह 3 से 4 पार्टियों का हिस्‍सा भी बनीं। कनिका कपूर 15 मार्च को लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी की तरफ से आयोजित की गई थी और इसी में कनिका शामिल हुईं। उन्होंने एक पार्टी अपने घर पर और दूसरी ताज होटल में दी थी। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कई नेताओं ने शिरकत की थी। इसमें कथित रूप से यूपी सरकार से जुड़े कुछ लोगों के भी शामिल होने की बात आ रही है। ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि कनिका के संपर्क में आने से कम से कम 500 से ज्‍यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं। कनिका जिस एक पार्टी में पहुंची थीं उसमें राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं। पार्टी में मौजूद रहे बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह इस पार्टी के बाद संसद भी गए थे। दुष्यंत सिंह के संसद जाने की खबर के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दुष्यंत सिंह, वसुंधरा राजे और और अन्य लोगों के संपर्क में आए लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।