सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में भोजपुरी को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसके बाद उन्हें एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने ट्विटर पर जमकर लताड़ा। नीतू चंद्रा की फटकार के बाद भोजपुरी पर अपनी टिप्पणी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने माफी मांगी है और कहा है कि उनका इरादा भाषा को अपमानित करने का नहीं था। सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा, "मैंने हाल ही में एक नई भाषा बोलने की कोशिश की जब मैं एक टीवी शो पर था। अगर मैंने अनजाने में किसी की भावना को चोट पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं और आपको आश्वस्त करता हूं कि किसी भी तरह से किसी का भी अनादर करने की मंशा नहीं थी।"
दरअसल सलमान खान के शो बिग बॉस-11 में अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ के प्रमोशन के लिए मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे। जब मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म का डायलॉग भोजपुरी भाषा में बोलने के लिए कहा तो सिद्धार्थ ने बहुत मुश्किल से डायलॉग तो बोल दिया लेकिन उन्होंने कहा कि भोजपुरी बोलते हुए उन्हें लैटरीन वाली फीलिंग आई।
इस टिप्पणी की निंदा करते हुए नीतू ने ट्विटर पर लिखा , "बहुत निराशा हुई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्हें कई बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जिसने फिल्म उद्योग के बाहर का होकर भी अपना नाम बनाया, आप इस तरह के शब्दों का राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर भोजपुरी का अपमान करने के लिए ऐसे ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं हैरान हूं। भला कैसे आपको भोजपुरी बोलने में लैट्रीन वाली फीलिंग आ सकती है। आपको शर्म आनी चाहिए।"