गत मंगलवार को प्रमुख समाजवादी और राजनेता जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया था। 9 बार लोकसभा सांसद रहे जॉर्ज के निधन के साथ ही उन पर बॉयोपिक बनाने की चर्चा शुरू हो गई थी। हाल ही में शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक बनाने वाले शिव सेना सांसद संजय राउत ने जॉर्ज पर बॉयोपिक बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने उनके ऊपर बॉयोपिक बनाने की पूरी योजना को शेयर किया था। इस बॉयोपिक को लेकर राउत ने कहा था कि वे शूजित सरकार से इस मामले में गाइडेंस ले रहे हैं। वे मेरे करीबी मित्र हैं। हम उनकी तरह ही किसी काबिल निर्देशक को इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर लेंगे। अभी निर्देशक का नाम तय नहीं किया है। लेकिन बॉलीवुड में इस बात के समाचार सुनाई दिए कि शूजित सरकार इस बॉयोपिक का निर्देशन करेंगे।
इस मामले को लेकर हाल ही में खुद शूजित सरकार ने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि जॉर्ज फर्नांडिस पर बायोपिक एक रोचक विषय है। मैं संजय राउत को इसके लिए बधाई देता हूँ। मैं हमेशा गाइडेंस के लिए उपलब्ध रहूँगा। मैं इस समय बहुत व्यस्त हूँ। अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहा हूँ। इसलिए मेरे पास जॉर्ज फर्नांडिस की बायोपिक निर्देशित करने का समय नहीं है।
शूजित सरकार को बॉलीवुड में पिंक, पीकू, अक्टोबर, विक्की डोनर और मद्रास कैफे सरीखी फिल्में देने के लिए जाना जाता है। गत वर्ष उनकी वरुण धवन अभिनीत ‘अक्टोबर’ का प्रदर्शन हुआ था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी।