250 करोड़ के नजदीक पहुँची ‘कबीर सिंह’, पीछे छूटेगी ‘उरी’

बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह (Kabir Singh Box Office) की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है लेकिन यह इतनी बड़ी गिरावट नहीं है जो इसे 250 करोड़ तक पहुँचने से रोक सके। इस बात की पूरी उम्मीद है यह फिल्म इसी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को पीछे छोड़ते हुए स्वयं को पहली पायदान पर पहुँचाने में कामयाब हो जाएगी। लगातार दो सप्ताह से थिएटर्स पर अच्छी कमाई कर रही फिल्म कबीर सिंह ने प्रदर्शन के 16वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 7.51 करोड़ का बेहतरीन कारोबार किया है। शुक्रवार 15वें दिन इस फिल्म ने 5.40 करोड़ का कारोबार किया था। शनिवार को किए गए कारोबार से ‘कबीर सिंह’ ने 225 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने 16वें दिन 7.51 करोड़ की कमाई की है जिससे कुल कारोबार 226.11 करोड़ का हो गया है। इसके साथ ही फिल्म ने ‘पद्मावत’, ‘सुल्तान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को भी ट्रेन्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 3रे सप्ताह तक चलने वाली फिल्मों में अब तक इनके नाम शामिल थे, अब कबीर सिंह पहले नंबर पर आ गई है जो ट्रेन्ड के साथ-साथ कमाई के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

ज्ञातव्य है कि कबीर सिंह (Kabir Singh) इस साल की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 13 दिन में 200 करोड़ का बेंचमार्क हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के पास था। भारत ने 14 दिन में 200 करोड़ की कमाई की थी, जिसे पीछे छोड़ कबीर सिंह नंबर 1 पर आ गई है। पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 134.42 करोड़ का कारोबार करने वाली ‘कबीर सिंह’ 2रे सप्ताह में 78.78 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 213.20 करोड़ तक पहुंचाया था। 3रे सप्ताह के दो दिनों में इसने 12.91 करोड़ का कारोबार कर लिया है। उम्मीद है कि सप्ताह शेष 5 दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 28 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 255 करोड़ तक पहुँचाने में सफल हो जाएगी। इसके साथ ही यह फिल्म विक्की कौशल अभिनीत और आदित्य धर निर्देशित ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए स्वयं को इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म साबित करेगी।