शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जीरो (ZERO)' इस साल 21 दिसम्बर को प्रदर्शित हो गई है। इस फिल्म पर शाहरुख खान ने अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया। पैसा तो था ही, अपनी साख भी दांव पर लगा दी। बीते वर्षों में उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिल पा रही है जो उन्हें मिला करती थी। शाहरुख खान अपने समकक्ष सितारों सलमान खान, आमिर खान के साथ ही तेजी से उभरते नए सितारों से भी बॉक्स ऑफिस पर पिछडने लगे हैं। बीते आठ साल पर गौर करें तो उनकी फिल्मों से ज्यादा पैसा नवोदित अभिनेताओं वरुण धवन और रणवीर सिंह की फिल्मों ने कमाया है।
वरुण धवन जहाँ चॉकलेटी हीरो के तौर पर ख्यात हुए, वहीं रणवीर सिंह ने अपनी एक अलग छवि बनाई। उनकी इमेज बनाने में संजय लीला भंसाली का बडा योगदान रहा जिनकी तीन फिल्मों—गोलियों की रास लीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत—में उन्होंने अलग तरह के किरदारों को निभाया। रणवीर सिंह को दर्शकों ने इस फिल्मों में बहुत पसन्द किया। यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, जिसमें ‘पद्मावत’ ने इस वर्ष 300 करोड़ी क्लब में अपनी जगह बनाई।
शाहरुख खान की कोई फिल्म अभी तक 300 करोड़ी क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। उनकी सर्वाधिक सफल फिल्म फरहा खान निर्देशित हैप्पी न्यू ईयर रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘जीरो’ में उन्होंने अपने आपको झोंक डाला है और इस फिल्म को सफल बनाने के लिए उन्होंने सारे दांव खेल लिए हैं। अफसोस इस बात का है कि उनकी यह फिल्म प्रदर्शन दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 20 करोड़ के आंकडे को पार कर पाई है।
इस फिल्म के ठीक एक सप्ताह बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ को लेकर हाजिर हो रहे हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन और करण जौहर के बैनर तले बनी यह फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेनमेंट है, जिसे लेकर स्वयं रणवीर सिंह तो आशान्वित नजर आ ही रहे हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस भी आश्वस्त है कि यह फिल्म पहले दिन 35 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इसका कारण रणवीर सिंह की लोकप्रियता, उनका हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ विवाह बंधन में बंधना और फिल्म का निर्देशक रोहित शेट्टी का होना ये सभी कारण दर्शकों को सिनेमाघरों में अपनी ओर खींचने में कामयाब होंगे। इसके अतिरिक्त जिस अंदाज में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म का प्रचार किया है, उससे इसकी दर्शकों में जो ‘हाइप’ बनी है वह इसको पहले तीन दिन तो सफल बनाने में कामयाब है। उम्मीदों को जिस तरह से ‘पर’ लगे हैं उसके हिसाब से रणवीर सिंह की यह फिल्म पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब होगी। जबकि दूसरी तरह अपने पहले दिन के प्रदर्शन 20 करोड़ के आधार पर शाहरुख खान की ‘जीरो’ को इस आंकडे को छूने में कम से कम 5 दिन का समय लगेगा।
जीरो एक बडे बजट की फिल्म है और अपने इस भारी-भरकम बजट को निकालने के लिए उसे लगातार दो सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी 200 करोड़ की लागत वसूल होगी। लेकिन जो हालात बन रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार कर पाएगी।
रणवीर सिंह और शाहरुख खान के स्टारडम में खासा अन्तर है, लेकिन हिन्दी सिनेमा में पिछले तीन साल में जिस तेजी से रणवीर सिंह उभरे हैं, ऐसे में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। रणवीर सिंह आने वाले समय में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ बनने वाले हैं। एक बार पहले भी रणवीर सिंह शाहरुख खान को मात दे चुके हैं। वर्ष 2015 में शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ के सामने रणवीर सिंह की ‘बाजीराव मस्तानी’ का प्रदर्शन हुआ था। इसमें बाजीराव ने बॉक्स ऑफिस दिलवाले को मात देने में सफलता प्राप्त की थी, जबकि दिलवाले का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था, जो आज सिम्बा का निर्देशन कर रहे हैं।