छठे दिन और लुढका ‘जीरो’, पूरी तरह से हुई असफल, एक नजर अब तक की कमाई पर

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ पूरी तरह से असफल हो गई है। इस फिल्म को लेकर अब कमाई की उम्मीदें पूरी तरह से जीरो हो गई हैं। पिछले छह से बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई में आ रही लगातार गिरावट ने शाहरुख खान के करियर को लेकर सवाल खडा कर दिया है। मंगलवार को 11.75 करोड का कारोबार करने वाली यह फिल्म बुधवार को सिर्फ 4.50 करोड के आंकडे पर अटक गई।

साल 2018 बॉलीवुड के लिए बढिया रहा और दर्शकों ने विषय आधारित सिनेमा को सितारों से ऊपर रखा। दर्शकों की इस कसौटी पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ भी नहीं टिक पाई और इसे साउथ स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ से भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। एक साथ रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों के छठे दिन के आंकड़े कुछ ऐसा ही हाल बयां कर रहे हैं। एक ओर जहां यश-श्रीनिधी स्टारर कन्नड़ भाषा की फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई में जुटी है तो दूसरी ओर किंग खान की फिल्म के पसीने छूट रहे हैं।

शाहरुख खान की इस फिल्म को दर्शकों से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये फिल्म इस पर खरी नहीं उतर सकी और सिनेप्रेमियों ने इस फिल्म को बुरी तरह से नकार दिया है। फिल्म की रिलीज के बाद महज पहले हफ्ता में भी इसे कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रग्ल करना पड रहा है। फिल्म के कारोबार में हालांकि पांचवे दिन कुछ उछाल दर्ज किया गया था लेकिन ये बढ़त क्रिसमस के त्योहार के चलते आई थी और इसके बाद ठीक अगले ही दिन फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत तक की कमाई देखी गई।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो छठे दिन फिल्म ने कुल 4.50 करोड रुपये की कमाई की। जबकि पांचवें दिन ये आंकडा 11.75 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने बीते 6 दिनों में अब तक कुल 80.35 करोड रुपये बटोरे हैं। फिल्म का बजट 200 करोड रुपये था। ऐसे में आने वाले दिनों में ये फिल्म इतना बढा अंतर तय कर पाएगी, यह नामुमकिन है।

जीरो के छह दिनों का कारोबार—

शुक्रवार—पहला दिन - 19.35 करोड रुपये
शनिवार—दूसरा दिन - 17 करोड रुपये
रविवार—तीसरा दिन - 18.25 करोड रुपये
सोमवार—चौथा दिन - 9.50 करोड रुपये
मंगलवार—पांचवाँ दिन - 11.73 करोड रुपये
बुधवार—छठा दिन - 4.50 करोड रुपये
कुल कमाई — 80.35 करोड रुपये

इस फिल्म के अब तक के कारोबार से यह तो साफ हो गया है कि यह फिल्म 100 करोड के आंकडे से कहीं नीचे रह जाएगी, क्योंकि कल शुक्रवार को रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके चलते यह उम्मीद की जा सकती है दूसरे सप्ताह में शाहरुख खान की ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 10 करोड का कारोबार करने में सफल होगी।