शाहरुख के लिए नाक का सवाल बनी ‘जीरो’, क्या तीन दिन में कमा पाएंगे 100 करोड़

शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ उनके लिए नाक का सवाल बनती जा रही है। इस फिल्म की सफलता-असफलता पर शाहरुख खान का करियर टिका हुआ है। यदि यह फिल्म सफल होती है तो इस बात की संभावना बनती है कि उन्हें एक बार फिर से अपने पुराने उन मित्रों का साथ मिलेगा जिनके साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में दी हैं। इनमें सबसे प्रमुख हैं आदित्य चोपड़ा जिन्होंने शाहरुख खान को लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी फिल्में दी हैं। और कहीं अगर ‘जीरो’ असफल होती है तो निश्चित रूप से शाहरुख खान की यह बतौर नायक अन्तिम फिल्म होगी। इस फिल्म की असफलता के बाद शाहरुख खान को गहन आत्ममंथन करना होगा कि वे नायक के रूप में एक प्रयास और करें या फिर अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की तरह अपने करियर को चरित्र भूमिकाओं की ओर ले जाएं।

इस चिंता के अतिरिक्त एक और बात उनके जेहन में है कि क्या उनकी यह फिल्म उनके समकक्ष सितारों आमिर, सलमान और स्वयं की फिल्मों के रिकॉर्ड को तोडऩे में कामयाब हो पाएगी। ‘जीरो’ के जरिये शाहरुख खान स्वयं को एक बार फिर से सिद्ध करने में तुले हैं कि वे बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के किंग हैं। यह सही है कि उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त नहीं की है लेकिन अभिनय में वे अब भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं।

शाहरुख खान और बॉक्स ऑफिस की सोच यह है कि क्या ‘जीरो’ अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ के आँकड़े को छूने में सफल होगी जिस तरह से आमिर और सलमान खान की फिल्में अभी यह आंकड़ा छू रही हैं। एक वक्त था जब शाहरुख खान की फिल्में भी ऐसा कीर्तिमान रचती थीं। शुक्रवार से रविवार तक का अंतराल ओपनिंग वीकेंड कहलाता है। ओपनिंग वीकेंड की कमाई किसी फिल्म का भविष्य तय करती है। हालांकि कभी-कभी ऐसा में देखने में आता है कि प्रथम तीन में फिल्म औसत दर्जे की कमाई करती है लेकिन बाद में वह बॉक्स ऑफिस पर जादुई 100 करोड़ के आंकडे को छूने में सफल हो जाती है। इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्मों—सोनू के टीटू की स्वीटी, राजी, बधाई हो—का प्रदर्शन हुआ जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।

प्रदर्शन के प्रथम तीन दिन में 100 करोड़ के आंकडे को छूने वाली इस वर्ष की फिल्मों में सबसे आगे रही निर्देशक राजकुमार हिरानी की रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘संजू’। 29 जून को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने 3 दिनों में 120.06 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 345.41 करोड़ रहा। यह रणबीर कपूर के 11 साल के करियर में पहली ऐसी फिल्म रही जिसने तीन दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ। साथ ही पहली ऐसी फिल्म है जिसने इतना कारोबार किया है।

सलमान खान की रेस-3 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान—दो और ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने प्रदर्शन के तीन दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इनमें रेस-3 ने 106.47 करोड़ और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 105 करोड़ का कारोबार किया था।

शाहरुख खान को अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए जरूरी है कि उनकी यह फिल्म ‘जीरो’ शुक्रवार से रविवार के मध्य बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाए। वैसे पाठकों को बताते चलें कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कमाई का रिकॉर्ड शाहरुख खान के नाम ही था। वर्ष 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन 45 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, जिसे आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने इस वर्ष 52 करोड़ के कारोबार के साथ पीछे छोड़ा है।