शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान (Pathaan)' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म के दो गाने 'बेशर्म रंग' और 'झूमे जो पठान' रिलीज किया गया था। फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज होने के बाद से ही विवादों में चल रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ऑरेंज रंग की पहनी है जिसकों लोग 'भगवा बिकिनी' बता कर आपत्ति जाता रहे है। आम जनता से लेकर नेताओं तक ने इस गाने पर आपत्ति जताई है और इसको धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।
फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी का बयान भी आया कि 'पठान' में सेंसर के नियमों के तहत बदलाव किए गए हैं। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सेंसर बोर्ड के सुझाव पर फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। 'बेशर्म रंग' गाने में तो बदलाव हुए ही हैं, फिल्म के डायलॉग्स में भी कई बदलाव किए गए हैं।
'बेशर्म रंग' गाने हुए ये तीन बदलाव
'पठान' के बेशर्म रंग गाने की बात करे तो इसमें तीन बड़े बदलाव किए है। बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के अनुसार, 'बेशर्म रंग' में दीपिका के शरीर के कुछ क्लोज-अप शॉट्स हटाए गए हैं। साथ ही गाने में 'बहुत तंग किया' लिरिक्स के साथ आने वाले कुछ सेंशुअस विजुअल को भी बदला गया हैं और इनकी जगह दूसरे शॉट लगाए गए हैं। 'बेशर्म रंग' से दीपिका का साइड पोज भी हटाया गया है। हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है कि गाने में दीपिका के विवादित 'भगवा बिकिनी' के शॉट्स अभी भी हैं या उनको भी हटा दिया गया हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म 'पठान' के डायलॉग्स में भी फेरबदल किया गया है। फिल्म में 13 जगह पर PMO (प्रधानमंत्री कार्यालाव) को बदला गया है। 'प्रधानमंत्री' को बदलकर प्रेसिडेंट या मंत्री किया गया है। कहानी के हिसाब से, जांच एजेंसी 'रॉ' को बदलकर 'हमारे' इस्तेमाल किया गया है। एक डायलॉग 'इससे सस्ती स्कॉच नहीं मिली' में स्कॉच की जगह 'ड्रिंक' शब्द लगाया गया है। फिल्म में अशोक चक्र की जगह 'वीर पुरस्कार', 'एक्स-केजीबी' की जगह 'एक्स-एसबीयू' और 'मिसेज भारतमाता' की जगह 'हमारी भारतमाता' भी किए जाने की भी रिपोर्ट्स हैं।बताया जा रहा है कि फिल्म के एक सीन पर चल रहे टेक्स्ट में 'ब्लैक प्रिजन, रशिया' को बदलकर 'ब्लैक प्रिजन' भी किया गया है। इन बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड ने 'पठान' के मेकर्स को 'U/A' रेटिंग दी है। फिल्म से कितने सेकंड की फुटेज को सेंसर किया गया है इस बारे में भी डिटेल्स नहीं सामने आई हैं, मगर अब फिल्म का रनटाइम 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट हो गया है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'पठान' फिल्म में जॉन अब्राहम एक खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। यश राज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट को उसी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बताया जा रहा है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर फ्रैंचाइजी और ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' थी।