बॉलीवुड में रोमांस किंग के नाम से ख्यात शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पिछली फिल्म ‘जीरो (Zero)’ असफल हो गई। दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया। इसके बावजूद शाहरुख के डाई हार्ड प्रशंसकों ने फिल्म को देखा जिसके चलते इसने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड का कारोबार किया। इन दिनों शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ को लेकर चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग वे तय समय से तीन महीने पहले फरवरी में ही शुरू करने जा रहे हैं।
शाहरुख खान अपनी हर फिल्म में सर्वश्रेष्ठ काम करके बाकी चीजें दर्शकों पर छोड़ देने में विश्वास करते हैं। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म चक दे इंडिया को लेकर हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी बडी कमर्शियल हिट होगी। यह छोटे बजट की फिल्म थी, हमने इसे इसलिए किया क्योंकि हम इसको लेकर पैशनेट और खुश थे। मैंने बेस्ट टीम के साथ काम किया था जिसमें शिमित अमीन, आदित्य चोपडा शामिल थे और यश चोपडा फिल्म की निगरानी कर रहे थे। सभी ने सोचा था कि यह कमर्शियली हिट नहीं होगी लेकिन दर्शकों ने हमें गलत साबित कर दिया। इसके बाद से मैं इस फैक्ट को स्वीकार करता हूं कि मुझे सिर्फ अपना बेस्ट देना है और बाकी सब ऑडियंस पर तय करने के लिए छोड देना है।’’
इसी साक्षात्कार में उन्होंने ‘चक दे इंडिया’ के सीक्वल के सवाल पर कहा, ‘चक दे इंडिया एक फिल्म की तरह डिजाइन की गई थी, फ्रैंचाइजी के रूप में नहीं। अगर मुझे किसी फिल्म का सीक्वल बनाना है तो शुरू में ही इस बारे में फैसला ले लूंगा या फिर इसे नहीं बनाऊंगा।’
जीरो की असफलता के बाद शाहरुख खान काफी गम्भीर नजर आ रहे हैं। अब वे उन निर्देशकों के साथ काम करने की सोच रहे हैं जो बजट से ज्यादा कथानक को महत्त्व दे रहे हैं और नए आइडियाज पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों वे श्रीराम राघवन और अमित शर्मा के सम्पर्क हैं। जिन्होंने गत वर्ष अंधाधुन और बधाई हो जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है।