उत्तराखंड की पृष्ठभूमि में रची गई सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की प्रेम कहानी 'केदारनाथ (Kedarnath)' सिनेमाघरों में कल रिलीज़ हो गई है। वही आज फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) डायरेक्ट इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत के साथ 7.25 करोड़ रु. की कमाई कर ली है। 'केदारनाथ (Kedarnath)' सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डेब्यू फिल्म है और फिल्म में सैफ अली खान-अमृता सिंह की बिटिया की एक्टिंग काफी अच्छी है। 'केदारनाथ (Kedarnath)' एक प्रेम कहानी है जो उत्तराखंड की वादियों में रची गई है। फिल्म की केदारनाथ धाम की है, और इसमें केदारनाथ त्रासदी भी आती है, और फिल्म में उसका काफी महत्व भी है। लेकिन कमजोर कहानी की वजह से सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग भी खास असर नहीं डाल पाती है। फिल्म को बहुत ही खराब रिव्यू में मिले हैं। लेकिन फिल्म की ओपनिंग को अच्छा माना जा सकता है।
तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा हैः "केदारनाथ की अच्छी शुरुआत...दिन में बिजनेस में हुआ इजाफा... शनिवार और रविवार रहेगी नजर... शुक्रवार को भारत में कमाए 7.25 करोड़ रु."
बता दे, 'केदारनाथ (Kedarnath)' को लगभग 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, और इसका बजट लगभग 35 करोड़ रु. बताया जाता है।