‘बागी-3’ की नायिका बनने से सारा अली खान का इंकार, बॉलीवुड हैरान

अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले एक वर्ष से लगातार चर्चाओं में हैं। अपनी फिल्मों, अपनी रोज मर्रा की जिन्दगी, अपनी मां को लेकर दिए अपने बयानों और अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर वे लगातार चर्चाओं में हैं। गत वर्ष बॉलीवुड में ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ के जरिये प्रवेश करने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों एक ऐसी फिल्म को अस्वीकार करने की वजह से चर्चाओं में जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह 2020 की 200 करोड़ी फिल्म होगी। निर्माताओं, सितारों, निर्देशक के साथ-साथ इस फिल्म को वितरित करने वाले तक अनुमान लगा रहे हैं कि यह फिल्म उनके लिए कमाई का सौदा होगी।

केदारनाथ (Kedarnath) के बाद सिम्बा (Simmba) में नजर आई सारा अली खान (Sara Ali Khan)। इन दोनों फिल्मों के बाद से ही उनके पास तमाम फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं लेकिन वे हैं कि बहुत सोच विचार करने के बाद ही फिल्म को साइन कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक बॉयोपिक फिल्म साइन की है जिसे निर्देशक कनन अय्यर बनाने जा रहे हैं। कनन अय्यर ने छह साल पूर्व ‘एक थी डायन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन उन्हें बॉक्स ऑफिस पर असफलता हाथ लगी थी। लेकिन अब उन्होंने सफलतम वापसी करने को अपनी कमर कस ली है। यह एक बॉयोपिक होगी जिसे करण जौहर निर्मित करेंगे। फिल्म इस साल अगस्त में फ्लोर पर जाएगी और आगामी वर्ष इसे प्रदर्शित किया जाएगा।

इस फिल्म को लेकर तो सारा चर्चाओं में थी ही लेकिन अभी उनकी चर्चा टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘बागी-3’ को लेकर हो रही है। सिम्बा की सफलता के बाद सारा अली खान ने टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी बागी-3 में काम करने से इनकर कर दिया है। खबर है कि अब सारा बहुत सोच-समझ कर पटकथाओं का चुनाव कर रही हैं। अपने करियर के शुरूआती दौर में वे छोटे और कमजोर किरदार करने से बचेंगी। इस बात को उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ से सीखा है। ‘सिम्बा’ में सारा अली खान का बमुश्किल 15-20 मिनट का किरदार था, जिसमें भी उनके जो दृश्य थे वो कोई महत्त्व के नहीं थे। उन पर दो गाने जरूर फिल्माये गए थे। कहा जा रहा है कि सारा अली खान ने ‘बागी-3’ की पटकथा पढऩे के बाद इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है।

‘सिम्बा’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हो, लेकिन रणवीर सिंह के मुकाबले फिल्म में सारा का रोल बेहद छोटा रोल था। ऐसे अगर ‘बागी 3’ में भी उनका किरदार फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ की तुलना में छोटा होता तो उनके फिल्मी करियर पर सवाल खड़े होते है। शायद यही वजह है कि सारा ने ‘बागी 3’ में काम करने से साफ मना कर दिया। सारा परदे पर दमदार किरदार के साथ आना चाहती हैं। शुरुआती समय में कमजोर और छोटे रोल करना वह करियर के लिए ठीक नहीं समझती हैं। इतनी कड़ी प्रतियोगिता के बीच लंबे और दमदार रोल के बाद ही वह दर्शकों के बीच अपनी जगह बना पाएंगी।

सारा ने अपने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। ‘केदारनाथ’ भले ही कमाई के मामले में बहुत बड़ी साबित नहीं हुई, लेकिन सारा अली खान ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया था। बाद में सारा रणवीर सिंह के साथ ‘सिम्बा’ में दिखाई दी, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल साबित हुई।

बात करें ‘बागी’ और ‘बागी 2’ की तो ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनी थी और ‘बागी 2’ में दिशा पटानी के साथ टाइगर नजर आए थे। अब अगर सारा अली खान ‘बागी 3’ करने को मान जातीं तो पहली बार टाइगर और सारा की जोड़ी साथ नजर आती। वैसे ‘बागी 3’ का पोस्टर फिल्म के दूसरे भाग के ट्रेलर जारी होने के साथ ही जारी कर दिया गया था, उसी समय फिल्म की प्रदर्शन तिथि की भी घोषणा की गई थी, जो कि 6 मार्च 2020 तय की गई थी।