छह माह पूर्व बॉलीवुड की सुपर सितारा रहीं श्रीदेवी की पुत्री जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने ‘धडक़’ के जरिये सफलतम डेब्यू किया था। अब अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पुत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ के जरिए कल अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में वैसी कोई उत्सुकता नजर नहीं आ रही है जैसी जाह्नवी कपूर की ‘धडक़’ को लेकर थी। सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की अदाकारी से सजी फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। यह एक प्रेम कहानी है। यह फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी इस पर विचार करते हैं।
बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का मानना है कि यह फिल्म पहले दिन 5 करोड़ के आसपास कारोबार कर सकती है। इस फिल्म के सीमित कारोबार का सबसे बड़ा कारण रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर 2.0 है, जिसे दर्शक ‘केदारनाथ’ पर तरजीह देंगे। हालांकि 2.0 आठ दिन पहले प्रदर्शित होकर सुपर हिट हो चुकी हैं लेकिन अभी भी दर्शकों का रूझान इस फिल्म के प्रति ‘केदारनाथ’ से ज्यादा है। यदि केदारनाथ पहले दिन 5 करोड़ या उससे ऊपर कारोबार करती है तो इसे सिर्फ औसत शुरूआत कहा जा सकता है। अच्छी शुरूआत तब कहा जाता जब यह फिल्म पहले दिन 10 करोड़ या उससे ऊपर कारोबार करने में सफल हो।
बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का यह भी कहना है कि सारा अली खान की जाह्नवी कपूर के सामने फीकी शुरूआत होगी। जाह्नवी कपूर को अपनी माँ श्रीदेवी की मौत का भी खासा फायदा मिला था। उनकी फिल्म ने पहले दिन 10 से 12 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। विश्लेषकों द्वारा जो अनुमान लगाया जा रहा है उसके अनुसार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी। हालांकि इसके पास दो सप्ताह का रनिंग वीक है। ‘केदारनाथ’ 35 करोड़ की लागत से बनी फिल्म है।
2.0 से होगी केदारनाथ की टक्करफिलहाल बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 2.0 राज कर रही है। दोनों फिल्मों का आपस में टकराव होगा। साइंस बेस्ड एक्शन फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया था। ऐसे में एक्शन फिल्मों के शौकीन दर्शकों से ‘केदारनाथ’ को नुकसान पहुंच सकता है।
इसके अतिरिक्त इसी दिन हॉलीवुड फिल्म ‘मोर्टल इंजिन्स’ का प्रदर्शन भी होने जा रहा है। यह भी एक एक्शन फिल्म है और हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने दर्शक ‘केदारनाथ’ को छोडक़र इसे ही देखना पसन्द करेंगे। हॉलीवुड की यह फिल्म भी बड़े पैमाने पर भारत में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म के चलते भी सारा अली खान अभिनीत ‘केदारनाथ’ को कड़ी टक्कर झेलनी पड़ेगी।
जरूरी है ‘केदारनाथ’ का सारा-सुशांत के लिए हिट होना‘केदारनाथ’ सारा और सुशांत दोनों स्टार्स के करियर के लिए अहम् फिल्म है। सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म ‘राब्ता’ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। जबकि इस फिल्म से पहले प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘एम.एस. धोनी: अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त करते हुए 141 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं दूसरी ओर डेब्यू फिल्म होने के नाते सारा के लिए ‘केदारनाथ’ का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना मायने रखता है। हालांकि उनकी सही सफल शुरूआत दो सप्ताह बाद प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सिम्बा’ से होगी जिसमें वे रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।