‘मैं सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को मौका देता हूँ’: सलमान खान

पिछले कुछ वर्षों में सलमान खान (Salman Khan) गॉडफादर के तौर पर स्थापित हो गए हैं। आगामी 29 मार्च को प्रदर्शित होने वाली उनकी फिल्म ‘नोट बुक (Notebook)’ के जरिये बॉलीवुड में दो और युवा सितारे प्रवेश करने जा रहे हैं। पिछले वर्षों में सलमान खान (Salman Khan) ने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty), आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के बेटे सूरज पंचोली (Suraj Pancholi), अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और वरीना हुसैन (Warina Hussain) को बॉलीवुड में लांच किया है। अब वे मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन (Pranutan Bahl) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को पेश कर रहे हैं। नए सितारों को बॉलीवुड में मौका देने पर उनका कहना है कि वे उन्हीं को मौका देते हैं जो उन्हें योग्य लगते हैं।

प्रनूतन के बारे में उनका कहना था कि उसने स्क्रीन टेस्ट दिया उसके बाद उसका चुनाव हुआ। वह फिल्म में कमाल की लगी है। उसकी संवाद अदायगी बेहतरीन है। जहीर डांस के सही स्टेप नहीं कर पा रहा था। उसने उसके लिए पांच घंटे रिहर्सल की और अगले दिन उसने सही कदमों को उठाया। वह कठिन परिश्रम कर रहा है। जहीर का कहना है कि वे अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी नर्वस है लेकिन उसे विश्वास है कि अच्छा ही होगा। ट्रेलर जारी होने के लेकर जहीर ने कहा, सुबह मुझे इस बात का अहसास हुआ कि दुनिया मेरे काम को देखने जा रही है। उसके बाद ही मालूम चलेगा कि अच्छा हूँ कि बुरा। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि मैंने अपना काम ठीक किया है।’ नोट बुक का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन कक्कड़ ने किया है।

ट्रेलर लांच के अवसर पर सलमान खान ने मोहनीश बहल जुड़ा राज खोला, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 1989 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए मोहनीश बहल का नाम सुझाया था। मुझे बतौर नायक साइन करने वाले पहले व्यक्ति राज बाबू (राजकुमार बडज़ात्या) थे, उनका कल निधन हो गया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इसलिए मैंने उन्हें नकारात्मक भूमिका के लिए मोहनीश बहल का नाम सुझाया। राज बाबू मोहनीश को इस भूमिका में लेकन आशंकित थे, क्योंकि वह नूतन जी का बेटा था। मैं फिर नूतनजी से मिलने गया और उन्होंने राज बाबू को आश्वस्त किया कि मोहनीश इस भूमिका को कर सकता है।

गौरतलब है कि सलमान खान और मोहनीश बहल एक ही जिम में जाया करते थे। वे काफी गहरे मित्र रहे हैं और हैं। सलमान खान और मोहनीश बहल ने एक साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं सरीखी फिल्मों में काम किया है।