सलमान खान का करियर हवाई घोड़े पर सवार है, लेकिन ऐसा महसूस हो रहा है उनके इस घोड़े को रोकने का काम राजस्थान सरकार करने जा रही है। हाल ही में जोधपुर कोर्ट से 5 साल के सश्रम कारावास की सजा पाने के बाद जमानत पर रिहा हुए सलमान खान का नाम अपराधियों की लिस्ट में शामिल हुआ है। सरकार ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें 39 अपराधियों के नाम शामिल हैं। अपराधियों की यह सूची वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी वेबसाइट पर डाली है। इस सूची में सलमान खान का नाम सबसे अंत में 39वें स्थान पर है।
इस सूची में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है, जो वन्य जीवों के प्रति अपराध से जुड़े हुए हैं। इस महीने की शुरूआत में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार केस में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। उन्हें बड़ी मुश्किलों से जमानत मिल पाई थी। जमानत मिलने तक उन्हें दो रात तीन दिन जेल में बिताने पड़े थे। इस सूची में सलमान खान का नाम उन्हें बड़ा झटका दे गया है। आगामी माह सलमान खान के इस केस की पैरवी होनी है जिसमें यह तय किया जाएगा कि उनकी जमानत जारी रखी जाए या उसे निरस्त कर दिया जाए। यदि उनकी जमानत को रद्द कर दिया जाता है तो सलमान खान को फिर से जेल जाना पड़ेगा, जिसके चलते उनका करियर दाव पर लगा होगा। उनके जेल जाने से उन पर लगे करोड़ों रुपयों से बॉलीवुड आर्थिक तौर पर कमजोर होगा साथ ही बॉलीवुड का सफलता का प्रतिशत भी खासा प्रभावित होगा।
वर्तमान समय में यूं तो कई सितारे हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन यह सफलता वैसी नहीं है जो सलमान खान, आमिर खान को मिलती है। सलमान खान वर्ष में दो बार आकर बॉक्स ऑफिस को अकेले दम पर 600 करोड़ रुपये का अंश दान दे जाते हैं। ऐसे में उनके जेल जाने से यह सीधा सपाट नुकसान है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी ईद पर प्रदर्शित फिल्म रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद उन्हें सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘दस का दम’ को शुरू करना है। इस शो के साथ ही उन्हें अपने भाई अरबाज खान की फिल्म दबंग-3 और कलर्स टीवी के शो बिग बॉस-12 को भी शुरू करना है। यह तीनों प्रोजेक्ट इसी वर्ष प्रदर्शित होने हैं। ऐसे में यदि सलमान खान को जेल हो जाती है तो इन तीनों का भविष्य भी अधंकार में नजर आ रहा है। इन तीनों के एकसाथ बंद होने से टीवी और फिल्म उद्योग को अतिरिक्त 600 करोड़ का नुकसान होगा। अब देखने वाली बात यह है कि अपराधियों की सूची में नाम आने के बाद आगामी महीने जोधपुर कोर्ट सलमान खान केस की सुनवाई करने के बाद क्या निर्णय लेता है। क्या सलमान खान की जमानत रद्द हो जाएगी या फिर उसे और आगे बढ़ा दिया जाएगा।