पिछले दो सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ के कारोबार में तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही ब्रेक लग गए हैं। तीसरे सप्ताह के पहले दिन अर्थात् शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.60 करोड का कारोबार किया है। यह शुक्रवार को प्रदर्शित हुई दो फिल्मों ‘उरी’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर’ का असर दिख रहा है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत करते हुए क्रमश: 8.20 करोड़ और 4.50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। सिम्बा ने 2.60 करोड़ के कारोबार के साथ अब तक कुल 215.03 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म ‘सिम्बा’ की कमाई में तीसरे सप्ताह ‘उरी’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की वजह से गिरावट देखने को मिली है। दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन अच्छा कारोबार किया है, जिसका ‘सिम्बा’ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा और ‘सिम्बा’ की कमाई में बड़ी उछाल देखने को नहीं मिलेगी।
गौरतलब है कि अब तक अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी ने पहली बार रणवीर सिंह के साथ ‘सिम्बा’ नामक एक्शन फिल्म बनाई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। इस फिल्म ने पहले 12 दिनों के सफर में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। 15 दिन में इस फिल्म ने 215 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है। अभिनेता अजय देवगन ने ‘सिम्बा’ को रोहित शेट्टी की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया था। इस फिल्म में अजय देवगन का ‘सिंघम’ के रूप में जबरदस्त कैमियो है, जिसने रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ के रूप में हुई एंट्री से ज्यादा तालियां अपने प्रवेश के दौरान पाई थीं। दर्शकों ने सिंघम के रूप में अजय देवगन को खासा सराहा है।