दक्षिण की फिल्म देखने के बाद आया ‘सिम्बा’ का विचार

निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों अपनी अगली प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ का पूरी टीम के साथ प्रमोशन कर रहे हैं। भिन्न-भिन्न शहरों में जाकर वे प्रशंसकों व मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले वे अपनी फिल्म को लेकर कई प्रकार के टीवी शोज में गए थे। हाल ही में छत्तीसगढ के शहर रायपुर पहुंचे रोहित शेट्टी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि किस तरह से उन्हें ‘सिम्बा’ बनाने का ख्याल आया और क्यों उन्होंने इसे बनाया।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ 28 दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में रणवीर (Ranveer Singh) ने एक घूसखोर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाा है। फिल्म के प्रमोशन के लिए रविवार को टीम छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर पहुंची। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने यहां मीडिया कर्मी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘सिम्बा (Simmba) फिल्म बनाने का विचार उस समय आया जब मैं दक्षिण भारत का एक फिल्म देख रहा था। तभी सोचा कि इसी तरह से फिल्म बनानी चाहिए। यही वजह है कि मैंने फिल्म सिम्बा बनाई।’

रोहित ने कहा कि ‘सिम्बा’ फिल्म में रणवीर के अलावा कोई दूसरा अभिनेता काम नहीं कर सकता था। उधर रणवीर सिंह ने भी बातों के दौरान कहा, ‘यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। ‘सिम्बा’ में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा।’ ‘सिम्बा’ में खलनायक के तौर पर नजर आने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) ने रोहित शेट्टी के साथ काम करने के अनुभव को बहुत ही अच्छा बताया।

ज्ञातव्य है कि फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी और बाकी स्टार कास्ट इसे प्रमोट करने के लिए हाल ही में रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी पहुंची थी। शो पर सभी ने जमकर मस्ती की और सलमान खान के साथ गेम्स खेले। बता दे कि ‘सिम्बा’ तमिल फिल्म ‘टेम्पर’ का आधिकारित हिंदी रीमेक है और यह रणवीर सिंह की ड्रीम फिल्म है। रणवीर खुद यह बात कह चुके हैं कि वह अरसे से रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहते थे। ‘टेम्पर’ में जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका अभिनीत की थी। वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुई इस तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।