गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया। कैंसर से लंबे वक्त तक लड़ने के बाद आज उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। मनोहर पर्रिकर 63 साल के थे। 13 दिसंबर 1955 को पैदा हुए पर्रिकर गोवा में बीजेपी के दिग्गज नेता थे। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं। वह ना सिर्फ बीजेपी से गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं बल्कि मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का पद भी संभाला। मनोहर पर्रिकर की तबियत खराब होने की वजह से उनका इलाज अमेरिका से लेकर गोवा, मुंबई और दिल्ली के बड़े अस्पतालों में हुआ था। लेकिन रविवार को उन्होंने गोवा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
उनके निधन पर राजनीति समेत अलग-अलग क्षेत्र की बड़ी हस्तियों ने दुख प्रकट किया है। देखें, बॉलिवुड सिलेब्स ने पर्रिकर को कैसे किया याद...
अमितभा बच्चनअमितभा बच्चन ने लिखा, “गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे ...अंदर से एक सज्जन व्यक्ति, सादगी भरा आचरण और बेहद सम्मानित.. कुछ पल उनके साथ गुज़ारा था... बेहद प्रतिष्ठित...बहादुरी के साथ अपनी बीमारी से लड़े। दुआएं और संवेदनाएं।”
स्वरा भास्करअभिनेत्री स्वरा भास्कर ने निधन पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है और साथ ही इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री पर्रिकर के परिवार को ताकत में मिले ऐसी दुआ की है।
अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने दुख जताते हुए लिखा, “मनोहर पर्रिकर जी की निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मैं खुद को किस्मत वाला समझता हूं कि मैंने उनसे मुलाकात की और उन जैसे बेहतरीन इंसान को जाना। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
निमरत कौरअभिनेत्री निमरत कौर ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, “मनोहर पर्रिकर जी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करती हूं । उनके सभी चाहने वालों को ताकत मिले ऐसी दुआ करती हूं।”
रणदीप हुड्डासाधारण, अखंडता और दक्षता के प्रतीक, डिफेंस मिनिस्टर, 3 बार गोवा के सीएम, सत्ता में रहने वाले शख्स से घिरे न रहने वाले, आइआइटीएन, शिष्ट, राष्ट्र के सच्चे सेवक, सभी के लिए एक उदाहरण।। सल्यूट।
लता मंगेशकरगोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। उनके और हमारे बहुत अच्छे संबंध थे। उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है। एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
अनुपम खेरश्री मनोहर पर्रिकर जी के समय से पहले निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। वह सबसे असल, गरिमापूर्ण, बुद्धिमान, जमीन से जुड़े और ईमानदार शख्स थे। उनके अंदर लोगों को प्रेरित करने की बेहतरीन क्वालिटी थी। उन्हें मिस करूंगा। ओम शांति...