खान तिकड़ी के विकल्प में उभरे रणवीर सिंह, सिम्बा को मिली जबरदस्त लोकप्रियता

गत 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर ‘सिम्बा (Simmba)’ ने पहले तीन दिन में जो सफलता प्राप्त की है उससे यह उनके करियर की दूसरी सबसे बडी फिल्म बन गई है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ ने अपने पहले वीकेंड में 75.11 करोड रुपये की कमाई की है, जिसके साथ यह रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे बडी फर्स्ट वीकेंड ग्रॉसर बन गई है। सिम्बा ने रिकॉर्ड ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ को पीछे छोडकर प्राप्त किया है। इससे पहले सिम्बा ने अपने पहले दिन की कमाई से रणवीर सिंह की ही ‘पद्मावत’ को पीछे छोड दिया था। उनकी पद्मावत इसी साल प्रदर्शित हुई थी और इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, जबकि ‘सिम्बा’ ने पहले दिन 22 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।

‘सिम्बा’ रोहित शेट्टी की एक मसाला एंटरटेनर है, जिसमें रणवीर सिंह पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई दिए हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी पुलिस ऑफिसर का किरदार नहीं निभाया है। सिम्बा की सफलता ने इस बात का स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब दर्शक खान तिकडी से पूरी तरह से निराश हो चुका है और उसकी नजरें इस वर्ष बॉलीवुड के दूसरे नायकों पर जा रही हैं। दर्शकों ने रणवीर सिंह में खान तिकडी की झलक को देखा है। उसे महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में यदि कोई नायक उन्हें पूरी तरह से पैसा वसूल करवा सकता है तो वो सिर्फ रणवीर सिंह है।

आइए डालते एक नजर उन फिल्मों पर जिन्होंने रणवीर सिंह के करियर में पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई है—

1. पद्मावत—114 करोड रुपये
2. सिम्बा—75.11 करोड रुपये
3. गोलियों की रासलीला: रामलीला—52.75 करोड रुपये
4. बाजीराव मस्तानी: 46.77 करोड रुपये
5. गुंडे: 43.93 करोड रुपये
6. बेफिक्रे: 34.43 करोड रुपये
7. किल दिल: 20.18 करोड़ रुपये
8. दिल धडकने दो: 10.52 करोड रुपये

इन आठ फिल्मों की सूची में पहले और दूसरे नम्बर की फिल्में इसी वर्ष प्रदर्शित हुई हैं। वर्ष 2018 में रणवीर सिंह के ‘पद्मावत’ में निभाये किरदार अलाउद्दीन खिलजी ने उनकी लोकप्रियता को बेतहाशा बढाया, इसमें और इजाफा तब हुआ तब उन्होंने नवम्बर में दीपिका पादुकोण के साथ विवाह किया। दीपिका के साथ शादी के बाद रणवीर सिंह की लोकप्रियता में जो वृद्धि हुई उसकी नतीजा रहा है कि ‘सिम्बा’ ने तीन दिन में 75 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।