मुंबई में ‘सिम्बा’ से पिछडी ‘केजीएफ’, हिन्दी वर्जन ने 10 दिन में कमाए इतने करोड

गत 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह की सिम्बा ने कन्नड फिल्मों के सुपर सितारे यश की हिन्दी में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ को मुम्बई में मात देने में सफलता प्राप्त कर ली है। प्राप्त समाचारों के अनुसार सिम्बा को दर्शक केजीएफ से ज्यादा तरजीह दे रहे हैं, जिसके चलते केजीएफ के कारोबार को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि सिम्बा की सफलता में उसके किरदारों का मराठी भाषा में बोले गए संवादों की अहम् भूमिका रही है, जिसे मराठी भाषा ज्यादा पसन्द कर रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ‘केजीएफ’ ने अपने दूसरे शनिवार को 40 प्रतिशत की छलांग मारते हुए 1.75 करोड रुपये की कमाई की है। वहीं रविवार की कमाई की आंकडे अभी तक जारी नहीं हुए हैं लेकिन शनिवार की कमाई को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.50 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की होगी। रविवार के अनुमानों को जोडते हुए ‘केजीएफ चैप्टर 1’ हिन्दी की अब तक की पूरी कमाई 27 करोड के लगभग हो गई है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्म ‘केजीएफ’ को रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ की वजह से मुंबई क्षेत्र में काफी नुकसान हो रहा है। फिल्म ‘सिम्बा’ की कहानी गोवा में सेट की गई है, जिसके किरदार मराठी बोलते दिखाई दे रहे हैं, इसकी वजह से रणवीर सिंह की फिल्म को उस क्षेत्र में शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

गौरतलब है कि ‘केजीएफ चैप्टर 1’ हिन्दी, शाहरुख खान की बिग बजट फिल्म ‘जीरो’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ‘जीरो’ को दर्शकों ने नकार दिया था, जिसका ‘केजीएफ चैप्टर 1’ हिन्दी को काफी फायदा हुआ है। ‘केजीएफ’ ने शाहरुख खान की फिल्म के सामने हिन्दी क्षेत्र में जिस तरह के आंकड़े दर्ज कराए हैं, वो काबिल-ए-तारीफ हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 1’ का हिन्दी वर्जन फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत उत्तर भारत में रिलीज किया है। दक्षिण भारत के फिल्मकार आजकल बडे हिन्दी बैनर्स के साथ अपनी फिल्में हिन्दी भाषी क्षेत्रों में प्रदर्शित कर रहे हैं, ताकि उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल सके। दक्षिण भारत के फिल्मकारों की यह रणनीति सफल भी हो रही हैं। ‘केजीएफ’ से पहले हिन्दी वर्जन में 2.0 को प्रदर्शित किया गया, जिसने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में लगभग 200 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। 2.0 से पहले करण जौहर ने अपने बैनर तले बाहुबली और बाहुबली-2 को हिन्दी में प्रदर्शित किया था। बाहुबली ने जहाँ बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड का कारोबार किया था, वहीं बाहुबली-2 ने 511 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म से हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोडी क्लब की शुरूआत हुई।