यूं तो वर्ष 2018 बॉलीवुड के काफी खुशियों भरा रहा लेकिन सबसे ज्यादा खुशियाँ अभिनेता रणवीर सिंह को मिली जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत के साथ ही शानदार अंत किया। ऐसा बहुत कम अभिनेताओं को मौका मिलता है जब वे वर्ष की शुरूआत व अन्त दोनों अपनी फिल्मों के साथ करें। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने ऐसा किया। वर्ष की शुरूआत में उन्होंने 300 करोडी फिल्म ‘पद्मावत’ दी और अन्त में 200 करोडी ‘सिम्बा’, जो अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर चुकी है। इसी के साथ रणवीर सिंह ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक दीपिका पादुकोण से शादी की।
वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दोनों फिल्मों की कमाई अब तक 450 करोड है, जबकि ‘सिम्बा (Simmba)’ का सफर अभी जारी है और इस कमाई में और बढोतरी होगी यह निश्चित है, क्योंकि वर्ष 2019 के पहले शुक्रवार को कोई बडी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। जिस तरह से ‘सिम्बा’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है उसे देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि रणवीर सिंह वर्ष 2018 के ऐसे इकलौते अभिनेता होंगे जिन्होंने अपनी दो फिल्मों के जरिये बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
इसी के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बॉक्स ऑफिस की रेस में आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे सितारों को भी पीछे छोड दिया है। आइए डालते हैं एक नजर दूसरे सितारे की सफलता पर—
अक्षय कुमार — अक्षय कुमार ने इस साल ‘गोल्ड’ और ‘पैडमैन’ के साथ 390 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
रणबीर कपूर — राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ के जरिये रणबीर कपूर ने जबरदस्त वापसी की। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 341.22 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
सलमान खान — हर वर्ष ईद के मौके पर एक फिल्म देने वाले सलमान खान के लिए 2018 कोई खुशी नहीं लाया। उनकी एकमात्र प्रदर्शित फिल्म ‘रेस-3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाका नहीं किया। यह फिल्म मात्र 169 करोड का कारोबार करने में सफल हुई।
आमिर खान — बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से रिकॉर्ड कायम करने वाले आमिर खान भी इस वर्ष असफल सिद्ध हुए। 210 करोड के भारी भरकम बजट में बनी उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पायी। इस फिल्म ने सिर्फ 151 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। हाँ ओपनिंग डे का रिकार्ड जरूर उन्होंने अपने पास रखा। ‘ठग्स’ ने पहले दिन 52 करोड का कारोबार किया था, जो कोई फिल्म नहीं तोड पायी।
शाहरुख खान — खान तिकडी के तीसरे सितारे शाहरुख खान एक बार फिर असफल हो गए। वर्ष दूसरे अन्तिम शुक्रवार को प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल हो गई। 200 करोड की लागत से बनी ‘जीरो’ ने मात्र 85 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
इन आंकडों और सितारों के प्रदर्शन को देखकर यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि आने वाले समय में रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे सफल सितारा होंगे। बहरहाल, 14 फरवरी को अब रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘गली बॉय’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसमें उनके साथ हैं आलिया भट्ट। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है जो पहले भी रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर व्यापक सफलता प्राप्त करेगी।