‘सिम्बा’: रणवीर सिंह की सबसे बडी ओपनर बनने के साथ, क्या टूटेंगे ये रिकॉर्ड

अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के करियर की सबसे बडी ओपनर फिल्म ‘पद्मावत’ रही है, जिसने पहले दिन 19 करोड का कारोबार किया था। कल प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म 'सिम्बा (Simmba)' से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह उनकी सबसे बडी ओपनर फिल्म साबित होगी। बॉक्स ऑफिस को आशा है यह लगभग 25 करोड की कमाई पहले दिन करेगी। अगर ऐसा होता है तो सिम्बा रणवीर की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी।

इसके साथ ही यह अभिनेत्री सारा अली खान की भी सबसे बडी ओपनर फिल्म होगी फिर चाहे कारोबार 19 करोड हो या 25 करोड, क्योंकि उनकी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ ने पहले दिन मात्र 7.25 करोड का कारोबार किया था।

वर्ष की दस सबसे बडी ओपनर फिल्मों में शामिल होगी ‘सिम्बा’ इसमें कोई दोराय नहीं है। दर्शकों में जबरदस्त उत्साह का केन्द्र बन चुकी इस फिल्म ने जिस अंदाज में शुरूआत की है उससे तो यही महसूस हो रहा है कि यह फिल्म संजू, पद्मावत, बागी-2, रेस-3, जीरो, वीरे दी वेडिग की सूची में स्वयं को शामिल करवाने में कामयाब होगी। यदि ऐसा होता है तो फिर वीरे दी वेडिंग इस सूची से बाहर हो जाएगी, जो अभी 10.72 करोड के कारोबार के साथ दसवें नंबर पर है।

रोहित शेट्टी की सबसे बडी ओपनर—रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलमाल रिटन्र्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए थे। जहां ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने पहले दिन 33 करोड से ज्यादा की कमाई की थी वहीं ‘गोलमाल रिटन्र्स’ ने पहले दिन तकरीबन 30 करोड की कमाई कर डाली थी। अब यह तो कल ही पता चलेगा कि सिम्बा रोहित शेट्टी की सबसे बडी ओपनर बनती है या नहीं।

यदि सिम्बा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड का कारोबार करने में सफल हो जाती है तो निश्चित रूप से यह पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड के आंकडे को छूने में कामयाब होगी। ऐसे में फिल्म फस्र्ट वीकेंड ओपनर की लिस्ट में भी अच्छा खासा मुकाम हासिल कर सकती है।