इन दिनों अपनी फिल्म 'सिम्बा' के प्रमोशन में जुटे रणवीर सिंह आगामी वर्ष की शुरूआत से कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘83’ की शूटिंग शुरू करेंगे। वर्ष 1983 के विश्व कप क्रिकेट पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में नजर आएंगे। ज्ञातव्य है कि कपिल देव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में पहली बार वेस्ट इंडीज को मात देते हुए क्रिकेट का विश्व कप जीता था। कबीर खान इसी पर अपनी फिल्म बना रहे हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार रणवीर सिंह की इस फिल्म से साउथ सेंसेशन ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार विजय देवरकोंडा हिन्दी फिल्मों में प्रवेश करने वाले हैं। कबीर खान की ‘83’ में वे भारतीय टीम के ओपनर रहे श्रीकांत की भूमिका निभायेंगे। विजय देवरकोंडा ने अर्जुन रेड्डी, गीता गोविंदम और टैक्सीवाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों की सफलता से उन्होंने अपना एक अलग दर्शक वर्ग बना लिया है, जो उनकी फिल्मों को पसन्द करता है। पिछले कुछ समय से उन्हें हिन्दी फिल्मों में लाने के कई निर्माता निर्देशक प्रयास कर रहे थे, जिसमें बाजी कबीर खान के हाथ लगी है।
दक्षिण भारतीय फिल्मों पर नजर रखने वाले ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार रणवीर सिंह की फिल्म वल्र्ड कप जीतने की कहानी ‘83’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। वो इस फिल्म में कृष श्रीकांत का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म वर्ष 2020 में अप्रैल माह में प्रदर्शित होगी।