बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ का कामयाब सफर जारी है। पिछले सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी यह फिल्म अपने प्रदर्शन के 8ठे दिन गुरुवार को 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यह रणवीर सिंह की लगातार तीसरी हिट फिल्म हो गई है। इससे पहले उन्होंने ‘पद्मावत’ और ‘सिम्बा’ सरीखी फिल्में दी हैं। मंगलवार को बॉक्स ऑफिस ‘गली बॉय’ 8.10 करोड़ का कारोबार किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को 7वें दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए स्वयं को 96 करोड़ के ऊपर पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। समाचार लिखे जाने तक फिल्म के 7वें दिन के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं। प्रदर्शन के आठवें दिन भी इससे यही उम्मीद की जा रही है जिसके चलते यह तय है कि ‘गली बॉय’ गुरुवार को 100 करोड़ कमाई कर लेगी। यह इस वर्ष की 3री 100 करोड़ी होने जा रही है। ‘गली बॉय’ ने 7 दिनों में करीब 96 करोड़ की कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मुंबई, ठाणे और पुणे में शानदार कारोबार कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों जगहों पर फिल्म ने कमाई की कुल 30 फीसदी की कमाई की है। हालांकि, वीकेंड के बाद वीक डेज में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार में कमी दिखी और दूसरे शुक्रवार की कमाई देखकर यह साफ हो जाएगा कि फिल्म का रुख कैसा रहेगा। एक नजर फिल्म के अब तक के कारोबार पर—
गुरुवार—19.40 करोड़ शुक्रवार—13.10 करोड़ शनिवार—18.65 करोड़ रविवार—21.30 करोड़ सोमवार—8.65 करोड़ मंगलवार—करीब 8 करोड़ बुधवार—अनुमानित 7 करोड़ कुल—96 करोड़ रुपये
गली बॉय (Gully Boy) इस वर्ष की 3री 100 करोड़ी फिल्म होने की कगार पर है। वर्ष 2019 की शुरूआत बेहतरीन रही है। डेढ़ माह में तीन फिल्मों ने 100 और 200 करोड़ी क्लब में प्रवेश कर लिया है। ‘गली बॉय’ से पहले विक्की कौशल की ‘उरी’ और कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ 200 एवं 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी हैं। ‘गली बॉय (Gully Boy)’ से अपेक्षा है कि यह 150 करोड़ का लाइफ टाइम कारोबार करने में सफल हो जाएगी। पुलवामा हमले के बाद उरी के सिनेमाघरों और शोज में वृद्धि की गई है, जिसका नुकसान गली बॉय को हुआ है। वहीं आगामी शुक्रवार को इन्द्र कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह भी बड़ी सफल फिल्मों में शुमार होगी।