बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी बैक-टू-बैक 4थी 100 करोड़ी फिल्म देने को तैयार हैं। इस बार वे किसी पीरियड ड्रामा फिल्म को लेकर नहीं आ रहे हैं, बल्कि मुंबई की गलियों में रहने वाले एक ऐसे लोकल रैपर की कहानी को दर्शकों को दिखाने जा रहे हैं जिसने अपने रैप से न सिर्फ उन गलियों को लोकप्रिय बनाया अपितु जिसने श्रेष्ठि वर्ग में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई।
तीन सप्ताह पूर्व जारी हुए इसके ट्रेलर और टीजर ने जो लोकप्रियता पाई है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो एक और 100 करोड़ी फिल्म देने जा रहे हैं, जो उनके करियर को वो परवान देगी जो उनकी पीढ़ी के सितारों में किसी को नहीं मिलेगी। मुम्बई की गलियों में रहने वाले स्ट्रीट रैपर्स की यह कहानी है जो वास्तविक जिन्दगी से प्रेरित है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस फिल्म में पहली बार साथ-साथ काम कर रहे हैं। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ 14 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी एक रैपर के स्ट्रगल से शुरू होती है। गलियों से निकलकर अपने ख्वाबों को पूरा करने की जिद उसे किस मुकाम पर ले जाती है यही मूल कहानी है।
कहानी के बहाव में एक पड़ाव प्रेम सम्बन्ध का भी है। ट्रेलर में यह बिलकुल साफ हो जाता है कि नौजवान रैपर की प्रेम कहानी एक तिराहे से होकर गुजरती है। इस फिल्म के कुछ संवाद इन दिनों बहुत तहलका मचा रहे हैं। फिल्म के 5 ऐसे संवाद हैं जो रणवीर सिंह और आलिया के हिस्से में आए हैं और ट्रेलर में यही संवाद दर्शकों को सबसे ज्यादा पसन्द आए हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन संवादों पर—
1. आलिया भट्ट (सफीना) से जब पूछा जाता है कि तुम्हें कुकिंग आती है। जवाब मिलता है—नहीं। लेकिन सब कुछ सही रहा तो मैं आपका लीवर ट्रांसप्लांट कर सकती हूँ।
2. मेरे बॉयफ्रेंड से गुलू-गुलू करेगी तो धोंप देगी न उसको।
3. बस चाहिए तेरे अंदर की सच्ची कहानी, अंदर का लावा फटकर बाहर आने दे।
4. रणवीर सिंह: तू कौन है, तेरी औकात क्या। कोई दूसरा बताएगा मेरी औकात क्या है।
5. रणवीर सिंह : सलाम ठोक, सिर झुका तू दुम दबा चल रास्ता नाप ले. . . . कपड़े सिला ले खुद के दम पे, नहीं लिए मैंने अपने बाप से।
और सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म रही है इस फिल्म की टैग लाइन को, जो है—‘अपना टाइम आएगा’।